उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने स्टेशन का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता हापुड़ उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मंगलवार को रेलवे स्टे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 06:35 PM (IST)
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने स्टेशन का किया निरीक्षण
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने स्टेशन का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, हापुड़

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों में उथल-पुथल मची रही। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क, रिमोट मानिटरिग एसी कंट्रोल एप का भी शुभारंभ किया।

महाप्रबंधक आशुतोष गंगल मंगलवार सुबह करीब 11.15 बजे अपनी विशेष ट्रेन से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे। पहले उन्होंने रेलवे के ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इसके बाद वह रेलवे के स्वास्थ्य विभाग में निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर बनाए गए हेल्प डेस्क, रिमोट मानिटरिग एसी कंट्रोल एप का शुभारंभ किया। एसी कंट्रोल एप से रेलवे परिसर में लगे सभी एसी एक स्थान से ही कंट्रोल किए जा सकेंगे।

इसके बाद उन्होंने रेलवे कालोनी के एक क्वाटर का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वह पार्सल कक्ष का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं चौकस कर ली गईं थी। अधिकारी पहले से ही सचेत रहे। स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म पर साफ-सफाई के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहीं। एनआरएमयू के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

नार्दन रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयू) के पदाधिकारियों ने 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सामुदायिक भवन और मनोरंजन सदन का निर्माण कराने, रेलवे स्टेशन पर एक और ओवर ब्रिज बनवाने, रेलवे कर्मचारियों के कार्य के पूरे दिनों के यात्रा भत्ता का भुगतान कराने और उन्हें 15 दिन से अधिक बाहर न भेजे जाने की मांग की है। इसके अलावा रेलवे कालोनी के आवासों, सड़कों और नालों की मरम्मत, कालोनी में नई पाइप लाइन डलवाने, हापुड़, बाबूगढ़, कुचेसर रोड, गुवालठी आदि स्टेशनों की कालोनियों में घरों की मरम्मत या नए स्थान पर आवास दिलवाने, नार्थ रेलवे कालोनी में पार्क बनवाने समेत मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। इस अवसर पर रविद्र शर्मा, शंकर लाल वर्मा, सुनील, विजेंद्र मीणा आदि मौजूद थे। समस्याओं से महाप्रबंधक को कराया अवगत

दिल्ली रेलवे मंडल के सलाहकार समिति के सदस्य प्रवीन सेठी ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर उन्हें लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया है। ज्ञापन में उन्होंने हापुड़ से मथुरा वृंदावन के बीच ट्रेन चलवाने, लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से स्टेशन तक के मार्ग का चौड़ीकरण कराने, रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था, वाटर वेंडिग मशीन शुरू कराने, रेलवे स्टेशन से गांव असौड़ा मार्ग को दुरुस्त कराने, मेरठ रोड स्थित आवास विकास कालोनी में टिकट घर खुलवाने समेत 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। गुड मार्निंग ग्रुप ने भी सौंपा ज्ञापन

गुड मॉर्निंग ग्रुप के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रेलवे पार्क में शहरवासी योगा व घूमने के लिए आते हैं। पार्क के रखरखाव के लिए काफी धनराशि का खर्च होता है। रखरखाव के लिए संस्था के पदाधिकारियों ने रेलवे प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दिलाई जाए। ज्ञापन देने वालों में सभासद शशि भूषण मुंजाल, योगेंद्र पंडित, बृजेश कुमार बिरजू, ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड़ एडवोकेट, वरिष्ठ संरक्षक लोकेश कुमार छावनी वाले, धर्मपाल बाटला, छोटेलाल, श्यामसुंदर गर्ग आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी