घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी में रेलवे

जागरण संवाददाता हापुड़ इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 05:34 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 05:34 PM (IST)
घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी में रेलवे
घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी में रेलवे

जागरण संवाददाता, हापुड़

इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) की ओर से लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) लेने वाले सरकारी कर्मियों को पर्यटन कराने की योजना तैयार की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मी अपने परिवार के साथ छुट्टी बिता सकेंगे। इसमें कोरोना काल के बाद सरकारी कर्मियों को कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलेंगी। साथ ही रेलवे के राजस्व को भी काफी लाभ होगा।

रेलवे ने घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजना तैयार की है, क्योंकि कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभावित पर्यटन उद्योग हुआ है। साथ ही रेलवे को भी कोरोना काल में काफी राजस्व की हानि हुई है। इसे बढ़ावा देने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों में यात्री के रूप में सरकारी कर्मचारियों को चुना गया है। मार्च माह आने से पहले सरकारी कर्मचारी एलटीसी लेने में लगे हैं। सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी लेने पर दस दिन की छुट्टी मिलती है और भ्रमण करने के लिए आर्थिक मदद भी की जाती है।

रेलवे ने एक सप्ताह का छह टूर पैकेज तैयार किए हैं। इसमें यात्रियों को ट्रेन के साथ हवाई जहाज की भी यात्रा कराई जाएगी। अंडमान जाने वाले यात्री को रेल मार्ग के साथ हवाई जहाज की भी यात्रा कराई जाएगी। इसमें गोवा, केरल, शिरडी और अंडमान के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें से किसी ट्रेन का ठहराव हापुड़ में भी दिया जा सकता है। यात्रियों को होटल में ठहराने से लेकर टूर गाइड भी उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्य वाणिज्य निरीक्षक आनंदपाल सिंह ने बताया कि हापुड़ में स्पेशल ट्रेन का ठहराव मिलेगा तो इसकी सूचना जल्द ही स्टेशन को मिल जाएगी। फिलहाल यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी