कबड्डी में न्यू हाइट्स तो फुटबाल में जेंट जेम्स ने मारी बाजी

द्घश्रश्रह्लढ्डड्डद्यद्य द्घश्रश्रह्लढ्डड्डद्यद्य द्घश्रश्रह्लढ्डड्डद्यद्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 09:42 PM (IST)
कबड्डी में न्यू हाइट्स तो फुटबाल में जेंट जेम्स ने मारी बाजी
कबड्डी में न्यू हाइट्स तो फुटबाल में जेंट जेम्स ने मारी बाजी

हरदोई: न्यू हाइट्स स्कूल में चल रहे स्पोर्टस कंपटीशन में मंगलवार को सेमीफाइनल बैच खेले गए, कबड्डी में छात्राओं ने रोचक खेल खेला। वहीं फुटबाल में भी छात्र खूब भिड़े। एक-एक अंक पाने के लिए छात्र-छात्राओं ने पसीना बहाकर फाइनल में प्रवेश किया। विद्यालयों से आए बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनका हौसला बढ़ाया।

विद्यालय के निदेशक शिवम कपूर, प्रधानाचार्य हरीश चौधरी ने खेलकूद की शुरुआत कराई। फुटबाल में छात्रों के फाइनल में सेंट जेम्स ने सेंट जेवियर्स को पीछे कर फाइनल में कब्•ा किया। अमन पाल को मैन ऑ़फ दि मैच घोषित किया गया। खो-खो (छात्र) फाइनल में सेंट जेम्स ने न्यू हाइट्स को हराकर फाइनल अपने नाम कर लिया। कार्तिकेय त्रिवेदी को मैन ऑ़फ दि मैच से सम्मानित किया गया। छात्राओं की कबड्डी सेमी फाइनल न्यू हाइट्स स्कूल तथा महर्षि विद्या मंदिर के बीच खेला गया। जिसमें न्यू हाइट्स स्कूल ने महर्षि विद्या मंदिर को बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।, बेहतर प्रदर्शन करते हुए वैष्णवी सिंह पुन: मैन ऑ़फ दि मैच रहीं। जैपुरिया तथा सेंट जेविएर्स के मध्य हुए मैच में जेविएर्स ने फाइनल में स्थान बनाया। दीक्षा वर्मा को मैन ऑ़फ दि मैच घोषित किया गया। छात्रों की कबड्डी में फाइनल बाल विद्या भवन तथा अर्चिषा इंटरनेशनल के बीच हुआ जिसमें अर्चिषा इंटरनेशनल ने जीतकर ़िखताब अपने नाम किया। मंगलवार का कार्यक्रम पूरे दिन रोचक चलता रहा। साथी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे। निदेशक शिवम कपूर ने बताया कि फाइनल में सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी