72 घंटे बीते, नहीं पूरा हुआ रेलवे का काम

-तालाब चौराहा रेलवे फाटक पर चल रहा मरम्मत का कार्य -एसपी को 36 घंटे के लिए फाटक बंद रखने की दी थी सूचना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Oct 2018 01:15 AM (IST) Updated:Fri, 12 Oct 2018 01:15 AM (IST)
72 घंटे बीते, नहीं पूरा हुआ रेलवे का काम
72 घंटे बीते, नहीं पूरा हुआ रेलवे का काम

संवाद सहयोगी, हाथरस : लंबा ब्लॉक न मिल पाने के कारण रेलवे इंजीनियर्स मरम्मत का काम पूरा नहीं कर पा रहे। रात को रेलवे लाइन पर काम नहीं चला। गुरुवार को भी फाटक लगा रहा। ट्रेनों की क्रा¨सग के चलते लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भी परेशानी हुई।

रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर ने 36 घंटे में काम खत्म करने की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी थी। तब तक के लिए रुट डायवर्ट करने की अपील की गई थी, लेकिन इस काम को चलते-चलते 72 घंटे से अधिक समय हो गया है। अभी तक काम पूरा नहीं है। गुरुवार को भी फाटक लगा रहने से लोगों को परेशानी हुई। सोमवार की सुबह से रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है। नए स्लीपर व नई रेल बिछाई जा चुकी है। बै¨ल्डग का काम भी पूरा हो चुका है। अब केवल इंटरलॉ¨कग का काम शेष है। लगातार काम करने की वजह से रेलवे कर्मचारी भी थक गए थे। इसलिए बुधवार रात को काम नहीं हुआ। सैक्शन इंजीनियर का कहना है कि गुरुवार रात को इंटरलॉ¨कग का काम पूरा कर दिया जाएगा। तीन घंटे प्रभावित रहे डाउन ट्रेन

हाथरस: उत्तर मध्य रेलवे का डाउन ट्रैक शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे से तीन घंटे के लिए प्रभावित रहेगा। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से टूंडला तक ओवर हेड इलेक्ट्रिसिटी (ओएचई) लाइन पर मरम्मत का कार्य होना है। इसलिए डाउन ट्रैक की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस काम के चलते कालका, महानंदा, मुरी आदि एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से हाथरस सिटी स्टेशन पर पहुंचेंगी।

chat bot
आपका साथी