अधूरी न रह जाएं होली पर घर लौटने की हसरतें

सभी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों में नहीं मिल रही होली तक सीट रोडवेज ही एक मात्र सहारा होली पर रहती है बसों में मारामारी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 01:05 AM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 01:05 AM (IST)
अधूरी न रह जाएं होली पर घर लौटने की हसरतें
अधूरी न रह जाएं होली पर घर लौटने की हसरतें

जागरण संवाददाता, हाथरस : 29 मार्च को होली पर्व है। इस दिन हर कोई अपने घर परिवार के साथ होली मनाना चाहता है, मगर एक्सप्रेस ट्रेनों में होली के आसपास के दिनों में सीटें नहीं हैं। बुधवार को कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में सीटें नहीं थीं। अधिकांश ट्रेनों में वेटिग चल रही है।

कोरोना काल के दौरान ट्रेनों के पहिए थम गए थे, मगर कुछ महीने से ही कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया गया था। अभी भी 100 फीसद ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। फिलहाल जो ट्रेनें चल रही हैं उनमें होली पर घर लौटने के लिए लोग रिजर्वेशन की जुगाड़ में स्टेशन आ रहे हैं, मगर यहां से उनको मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। सभी ट्रेनों में होली के आसपास की तारीखों में वेटिग चल रही है। ऐसे में घर लौटने वाले स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग करने लगे हैं। वर्जन --

हर कोई त्योहार पर घर जाना चाहता है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि स्पेशल ट्रेन और बसों को चलवाएं। वरना लोगों को घर जाना मुश्किल हो जाएगा।

संतोषी देवी कई रिश्तेदार जो दिल्ली में जॉब करते हैं और होली पर कानपुर और लखनऊ घर जाना चाहते हैं उनको ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। कई बार स्टेशन पर कोशिश की, मगर सीट नहीं मिली।

मूर्ति देवी। सरकार को स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करनी चाहिए। हालांकि दूसरे राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया भी है, मगर दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर इंतजाम करना चाहिए।

-जानवी एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन की दिक्कत हर होली पर आती है। सरकार घर लौटने वाले मुसाफिरों के लिए पहले से इंतजाम क्यों नहीं रखती। आम आदमी की दिक्कत समझनी चाहिए।

दिव्या

chat bot
आपका साथी