रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की मांग

संवाद सहयोगी, जालौन : नगर को रेलवे के मानचित्र पर लाने के लिए चल रहे प्रयासों की कड़ी में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 06:06 PM (IST)
रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की मांग
रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की मांग

संवाद सहयोगी, जालौन : नगर को रेलवे के मानचित्र पर लाने के लिए चल रहे प्रयासों की कड़ी में राज्यपाल को मांग पत्र भेजा गया है। जिसमें कोंच, जालौन औरैया व फफूंद की प्रस्तावित रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण कर रेलवे को दिए जाने की मांग की गई है।

समाजसेवी देवीदयाल वर्मा द्वारा राज्यपाल को भेजे पत्र में कहा गया है कि रेलवे ने जालौन नगर को भारतीय रेल के मानचित्र पर लाने के लिए वर्ष 2014 में कोंच जालौन फफूंद रेलवे लाइन का सर्वे कराया था। महाप्रबंधक कार्यालय इलाहाबाद द्वारा 89.68 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन की सर्वे रिपोर्ट 10 फरवरी 2014 को रेलवे बोर्ड को भेजी जा चुकी है। इसके अलावा महोबा, राठ, जालौन, बंगरा व ¨भड की 218 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन की सर्वे रिपोर्ट 29 मार्च 2012 को रेलवे बोर्ड को भेजी गई थी ।समाजसेवी ने राज्यपाल से प्रस्तावित रेलवे लाइनों को पूरा करने के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण कर रेलवे को सौंपे जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी