उरई यार्ड में काम के दौरान केबिल कटने से ट्रेनें प्रभावित

जागरण संवाददाता उरई यार्ड में दोहरीकरण काम के दौरान रविवार की सुबह 11 बजकर 45 ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 08:48 PM (IST)
उरई यार्ड में काम के दौरान केबिल कटने से ट्रेनें प्रभावित
उरई यार्ड में काम के दौरान केबिल कटने से ट्रेनें प्रभावित

जागरण संवाददाता, उरई : यार्ड में दोहरीकरण काम के दौरान रविवार की सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर कार्यदाई संस्था रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की जेसीबी से झांसी की तरफ केबल कट गई। जिससे होम सिग्नल फेल हो गए।

ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक एससी अग्रवाल ने इसकी सूचना सिग्नल विभाग के जेई एमपी वर्मा को दी। इसी बीच मुंबई-लखनऊ एक्सप्रेस व पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रभावित रही। इसी दौरान एक मालगाड़ी को सतर्कता आदेश देकर निकाला गया। सिग्नल विभाग की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद डेढ़ बजे सिग्नल ठीक कर पाए। तब जाकर यातायात बहाल हो सका। सिग्नल विभाग की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने जेसीबी और उसके चालक को पकड़ लिया। इसके बाद आरपीएफ ने संयुक्त जांच रिपोर्ट बनाकर मंडल मुख्यालय भेज दिया। सिग्नल विभाग के एसएसई अजेश सबरबाल का कहना है कि सिग्नल विभाग की नई केबल डाली गई है, लेकिन बिना अनुमति के काम के चलते आए दिन सिग्नल केबल काट दी जाती है।

chat bot
आपका साथी