होली पर चलेगी गोरखपुर-बांद्रा विशेष गाड़ी

जागरण संवाददाता कन्नौज रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्योहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Mar 2022 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 09 Mar 2022 11:38 PM (IST)
होली पर चलेगी गोरखपुर-बांद्रा विशेष गाड़ी
होली पर चलेगी गोरखपुर-बांद्रा विशेष गाड़ी

जागरण संवाददाता, कन्नौज : रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्योहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05403 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 11, 18 एवं 25 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार को तथा 05404 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक गाड़ी 12, 19 एवं 26 मार्च से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना गाइड लाइन के मानकों का पालन करना होगा।

इज्जतनगर मंडल बरेली के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 05403 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 11, 18, एवं 25 मार्च को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 05.40 बजे, बस्ती से 06.09 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 10.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.20 बजे, कन्नौज से 13.56 बजे, फर्रूखाबाद से 15.18 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, मथुरा से 19.25 बजे, अछनेरा से 20.40 बजे, भरतपुर से 21.22 बजे, गंगापुर सिटी से 23.00 बजे, दूसरे दिन कोटा 00.20 बजे, रतलाम से 06.25 बजे, बड़ोदरा 10.30 बजे, भरूच से 11.38 बजे, सूरत से 12.28 बजे, वापी से 13.32 बजे तथा बोरीवली से 15.07 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 16.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05404 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 12, 19 एवं 26 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 20.08 बजे, वापी से 21.52 बजे, सूरत से 23.32 बजे, दूसरे दिन भरूच से 00.20 बजे, बड़ोदरा से 01.30 बजे, रतलाम से 05.15 बजे, नागदा से 06.05 बजे, कोटा से 08.50 बजे, गंगापुर सिटी से 11.00 बजे, भरतपुर से 13.20 बजे, अछनेरा से 14.15 बजे, मथुरा से 15.20 बजे, कासगंज से 17.10 बजे, फर्रूखाबाद से 18.45 बजे, कन्नौज से 20.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 23.40 बजे, तीसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 01.50 बजे, गोण्डा से 04.10 बजे, बस्ती से 05.25 बजे तथा खलीलाबाद से 06.00 बजे छूटकर गोरखपुर 06.45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी का एक, जनरेटर सह लगेज यान का एक तथा साधारण श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे। इस साप्ताहिक गाड़ी के संचालन से इत्रनगरी के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी