सेंट्रल स्टेशन का चप्पा-चप्पा छाना

By Edited By: Publish:Thu, 05 Dec 2013 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2013 01:53 AM (IST)
सेंट्रल स्टेशन का चप्पा-चप्पा छाना

कानपुर, हमारे संवाददाता: छह दिसंबर के एक दिन पहले सेंट्रल स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई। जीआरपी, आरपीएफ और बम निरोधक दस्ता की टीमों ने सेंट्रल का चप्पा चप्पा छाना। कई संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया, हालांकि बाद में पूछताछ कर छोड़ दिया गया।

अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा गिराने की घटना के बाद प्रतिवर्ष इस दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाती है। जीआरपी सीओ के नेतृत्व में आरपीएफ और जिले का बम निरोधक दस्ता गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचा और प्लेटफार्म एक से जांच शुरू की गई। यात्रियों के सामान और ट्रेनों को भी चेक किया गया। इसके बाद यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षण केंद्र, सिटी साइट और कैंट साइट में भी जांच की गई। जीआरपी और आरपीएफ की मौजूदगी से यात्रियों में भी दहशत होने लगी। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर जांच होने की बात पता चलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों से भी सतर्क रहने का संदेश दिया गया और अज्ञात वस्तु मिलने या दिखने पर सूचना देने की अपील की जाती रही।

--------

सुरक्षा के मद्देनजर जांच कराई गई थी। शुक्रवार सुबह भी आरपीएफ, बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड के साथ जांच की जाएगी।

सुरेंद्र नाथ तिवारी, सीओ जीआरपी

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी