सेंट्रल से चुपचाप चली आनंद विहार की ट्रेन

By Edited By: Publish:Sun, 22 Dec 2013 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2013 11:15 PM (IST)
सेंट्रल से चुपचाप चली आनंद विहार की ट्रेन

कानपुर, एक प्रतिनिधि: अमृतसर के लिए जब बीते माह ट्रेन सेंट्रल स्टेशन से चली थी तो ढोल, ताशे की थाप के बीच केंद्रीय मंत्री ने रवाना किया था, लेकिन रविवार को आनंद विहार के लिए वाया फर्रुखाबाद नई साप्ताहिक ट्रेन चुपचाप रवाना कर दी गई। न ढोल बजा, न कोई जयघोष और न ही रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी पहुंचा। रविवार को आनंद विहार की ट्रेन सुबह 7:10 बजे प्लेटफार्म नंबर 5 से वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक वीएनपी द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पहले बर्फानी एक्सप्रेस को गुपचुप तरीके से चलाया गया लेकिन उसमें कोई शोर शराबा इसलिये नहीं हुआ था क्योंकि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू थी।

इस ट्रेन में पहले दिन कुल 213 यात्रियों ने आरक्षण कराया जिसमें दिल्ली के मात्र 15 यात्री थे क्योंकि फर्रुखाबाद होते हुए ये ट्रेन 10 घंटे में दिल्ली पहुंचेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी