धरा गया एसी कंपार्टमेंट का चोर

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jun 2014 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jun 2014 08:04 PM (IST)
धरा गया एसी कंपार्टमेंट का चोर

कानपुर, जागरण संवाददाता: जीआरपी ने शुक्रवार को एक चोर दबोचा जो ट्रेनों के एसी कोच के यात्रियों को ही अपना शिकार बनाता था। इसके पास से लखनऊ की एक महिला का एप्पल फोन, 210 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने 15-20 चोरियों की बात भी कबूल की है। जीआरपी शनिवार को उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

ट्रेनों के एसी कंपार्टमेंट में आए दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए जीआरपी ने बीते कई दिनों के सीसीटीवी फुटेज निकाले। इस फुटेज की मदद से उन्हें एक व्यक्ति का चेहरा हर बार दिखाई दिया। शुक्रवार को भी वह सिटी साइट के सर्कुलेटिंग एरिया में संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय ने उसे दबोच लिया। थाने लाए तो तलाशी में उसके पास एक एप्पल फोन और 210 ग्राम नशीला पाउडर मिला। पूछताछ में अपना नाम हरबंस मोहाल निवासी राजेश जायसवाल बताया। वह सेंट्रल पर बबलू बॉस के नाम से मशहूर है। उसने बताया कि चोरी की हर वारदात को अकेले ही अंजाम देता है। रात में 12 बजे सेंट्रल स्टेशन जाता है और 3 बजे वापस होता है। ट्रेनों के एसी कोच पर सवार यात्रियों को ही अपना शिकार बनाता था। बरामद एप्पल फोन बीते दिनों गोरखधाम एक्सप्रेस में महिला के पर्स से चोरी हुआ था। एक दर्जन से ज्यादा मामले लंबित हैं। वह उन्नाव, नैनी, लखनऊ, बाराबंकी, इलाहाबाद और नगर की जेल में रह चुका है। इंस्पेक्टर के मुताबिक बबलू का परदेवन पुरवा में बंगला है।

chat bot
आपका साथी