रेलवे ने तीन पुलों को दिया पैसा

By Edited By: Publish:Sat, 12 Jul 2014 01:08 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jul 2014 01:08 AM (IST)
रेलवे ने तीन पुलों को दिया पैसा

कानपुर, जमीर सिद्दीकी

रेलवे लाइनों या क्रासिंग के कारण शहर में सड़क यातायात रोज जाम में फंसता है। यह समस्या आबादी के साथ वाहनों और ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ दिनोंदिन विकराल होती जा रही है। जीटीरोड की सीओडी रेलवे क्रासिंग पर बीते सात साल से पुल बन रहा है। ऐसे में गोविंदपुरी व झकरकटी में समानांतर पुल और खपरा मोहाल क्रासिंग पर पुल का काम शुरू होने पर यह आशंका भी थी कि कहीं इनका हाल भी सीओडी पुल जैसा न हो। लेकिन रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने रेल बजट में गोविंदपुरी, झकरकटी व खपरा मोहाल पुलों के लिए धन देकर निर्माण कार्य न रुकने के संकेत दिए हैं।

शहर में जहां पुल बन रहे हैं, वहां धन के साथ कुछ जमीनी दिक्कतें भी हैं, अब धन मिलने पर बाकी रुकावटें भी जल्द दूर होने की उम्मीद बंधी है। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य शेख मोहम्मद ने बताया रेलमंत्री ने गोविंदपुरी समानांतर पुल को 2 करोड़, झकरकटी समानांतर पुल को 10 लाख व खपरा मोहाल पुल को 1 करोड़ रुपये पहली किश्त के रूप में दे दिए हैं।

-----------------------

गोविंदपुरी समानांतर पुल

कुल लागत 43.73 करोड़

कुल लंबाई 776.179 मीटर

कुल चौड़ाई 7.5 मीटर

धन आवंटित 02 करोड़

कार्य आरंभ जनवरी, 2013

कुल खंभे बनेंगे 27

खंभे बन चुके 05

-----------------

खपरा मोहाल क्रासिंग पुल

कुल लंबाई 750 मीटर

कुल चौड़ाई 7.5 मीटर

कुल लागत 39.65 करोड़

धन मिला 01 करोड़

रेलवे अंशदान 8.36 करोड़

सेतु निर्माण 31.29 करोड़

----------------

झकरकटी समानांतर पुल

कुल लंबाई 880 मीटर

कुल चौड़ाई 7.5 मीटर

कुल लागत 55 करोड़

धन आवंटित 10 लाख

कार्य आरंभ मार्च, 2014

रेलवे अंशदान 7.7 करोड़

पुल बनेगा फरवरी, 2015

chat bot
आपका साथी