कालका का इंजन फेल, यात्रियों का हंगामा

कानपुर, जागरण संवाददाता: कालका मेल का इंजन फेल होने पर यात्रियों ने हंगामा किया। अफसरों को इंजन की ख

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 08:09 PM (IST)
कालका का इंजन फेल, यात्रियों का हंगामा

कानपुर, जागरण संवाददाता: कालका मेल का इंजन फेल होने पर यात्रियों ने हंगामा किया। अफसरों को इंजन की खराबी समझ नहीं आयी तो ढाई घंटे बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया।

कालका से हावड़ा जा रही कालका मेल बुधवार को प्लेटफार्म सात पर अपराह्न 2:40 बजे पहुंची। दस मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 2:50 बजे आगे बढ़ी। ट्रेन गति पकड़ने के साथ आधा प्लेटफार्म पार कर पाई थी कि अचानक रुक गई। यात्री कोच से बाहर आए तो पता चला कि इंजन फेल हो गया है। आनन फानन सूचना रेल अफसरों को दी गई तो रेलवे के इंजीनियर भी पहुंचे और इंजन की खामियां ढूंढ़ना शुरू किया। आधा घंटा बाद भी ट्रेन नहीं चली तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्री दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसी बीच पीछे से दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को प्लेटफार्म पर लाया गया। यहां भी इंजीनियर इंजन को दुरुस्त करने में लगे रहे लेकिन खामी समझ नहीं पाये। उधर, यात्रियों का हंगामा भी बढ़ता जा रहा था। इसी बीच आरक्षित कोचों के यात्रियों ने हंगामा शुरू किया तो रेलवे अधिकारियों ने जल्द ट्रेन आगे रवाना करने का आश्वासन दिया। ढाई घंटे के बाद दूसरा इंजन लगाकर शाम 5:12 बजे ट्रेन रवाना की गई।

chat bot
आपका साथी