UP News: मोबाइल की किस्त जमा करने और महंगे शौक पूरे करने के लिए बने चोर, एक झटके में खुल गया पूरा खेल

Kanpur News उत्‍तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। ये अपने महंगे शौक के लिए मोटरसाइकिल चुराते थे। पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा। चोरों ने बताया कि मोबाइल की किस्‍त और महंगे शौक के लिए वे चोरी करते थे।

By akash shakya Edited By: Vivek Shukla Publish:Sun, 30 Jun 2024 01:35 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 01:35 PM (IST)
UP News: मोबाइल की किस्त जमा करने और महंगे शौक पूरे करने के लिए बने चोर, एक झटके में खुल गया पूरा खेल
रेलबाजार पुलिस ने वाहन चोरी गैंग के तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार। सौ. पुलिस सेल

HighLights

  • रेलबाजार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन आरोपितों को पकड़ा
  • पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी के 11 दोपहिया वाहन किए बरामद

जागरण संवाददाता, कानपुर। मोबाइल की किस्त और महंगे शौक पूरे करने के लिए दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले एक गैंग को रेलबाजार पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा। पुलिस ने इस गैंग का राजफाश करते हुए आरोपितों के पास से चोरी के 11 दोपहिया वाहन बरामद किए। पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा।

एसीपी कैंट अजंलि विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को रेलबाजार पुलिस स्टेशन रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने बिना नंबर प्लेट की बाइक से तीन सवारी जा रहे युवकों को रोका। पूछताछ होने पर संदेह होने पर पुलिस ने जांच की तो बाइक चोरी की निकली।

इसे भी पढ़ें-अनंत अंबानी के रिसेप्शन में रामनगर के हथकरघा से होगा बुनकारी का प्रदर्शन, मां कोकिला बेन के लिए बन रहा खास परिधान

वह बीते 23 जून को सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत सतबरी रोड से चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की। साथ ही आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने रेलवे के गेट नंबर चार के पास स्थित एक खंडहर प्लाट से चोरी के अन्य 10 दोपहिया वाहन बरामद किए।

इसे भी पढ़ें-यूपी में 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जानिए कब से लागू हो रहा यह नियम

आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम अजय कुशवाहा निवासी ग्राम मदौकीपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर, रोहित सिंह गौतम उर्फ सागर निवासी संजीव नगर चकेरी, आकाश रैदास निवासी अहिरवां चकेरी बताया। इस गैंग का सरगना आकाश रैदास है। तीनों एक साथ पीओपी वाल पुट्टी का काम करते थे।

आरोपित आकाश ने बताया कि उसे किस्त पर मोबाइल खरीदा था। जो गुम हो गया। जिसके बाद उसने दूसरा मोबाइल किस्त पर खरीदा। दोनों मोबाइल की किस्त देने में उसे दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद उसने अपने साथी रोहित और अजय के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चोरी करना शुरू किया।

जिन्हें वह लोग आसानी से ग्रामीण क्षेत्रों में पांच से दस हजार में बेचकर अपने शौक पूरे करते थे। फिलहाल आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है। साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी