कानपुर में KDA की बड़ी कार्रवाई, दस्ते ने सील किए आठ निर्माण; अभियंताओं पर भी होगी कार्रवाई

Kanpur Development Authority केडीए उपाध्यक्ष की सख्ती के बाद प्रवर्तन दस्ते ने एक पखवाड़े में 46 अवैध निर्माण सील किए हैं। बुधवार को जोन दो में अभियान चलाकर आठ निर्माण सील किए गए। इसके पहले जोन एक में 38 निर्माण सील हो चुके हैं। उपाध्यक्ष ने कहा है कि दोषी अभियंताओं पर भी कार्रवाई होगी जिसकी जांच चल रही है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Publish:Thu, 13 Jun 2024 11:22 AM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2024 11:22 AM (IST)
कानपुर में KDA की बड़ी कार्रवाई, दस्ते ने सील किए आठ निर्माण; अभियंताओं पर भी होगी कार्रवाई
केडीए के दस्ते ने जोन दो में सील किए आठ निर्माण

जागरण संवाददाता, कानपुर। केडीए उपाध्यक्ष की सख्ती के बाद प्रवर्तन दस्ते ने एक पखवाड़े में 46 अवैध निर्माण सील किए हैं। बुधवार को जोन दो में अभियान चलाकर आठ निर्माण सील किए। इसके पहले जोन एक में 38 निर्माण सील हो चुके हैं।

उपाध्यक्ष ने कहा है कि दोषी अभियंताओं पर भी कार्रवाई होगी, जिसकी जांच चल रही है। उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के आदेश के बाद जोन दो के विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला की अगुवाई में सहायक अभियंता जेएन पांडेय, अवर अभियंता अरविंद उपाध्याय व पीके वर्मा के साथ काकादेव, सर्वोदय नगर, शिवली रोड कल्याणपुर में आठ निर्माण सील किए।

दस्ते ने कृष्ण कुमार के भूखंड संख्या 131 व 132 ब्लाक पी स्कीम एक काकादेव, राजीव के भूखंड संख्या 395, काकादेव, हरजीत सिंह चावला, जितेंद्र कुमार व अन्य भूखंड संख्या 162 एच ब्लाक स्कीम एक एफ डब्ल्यू एरिया, सर्वोदय नगर, भूखंड संख्या 63 व 64 शताब्दी नगर सेक्टर चार, भूखंड संख्या 671 ई शताब्दी नगर सेक्टर तीन माधुरी शुक्ला आराजी संख्या 331 पुराना शिवाली रोड व प्रबंधक रामा विश्व विद्यालय मंधना में अवैध निर्माण सील किए।

इसे भी पढ़ें: एक्शन में आए IPS जे.रविंद्र गौड़, सात दारोगा समेत 30 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित; 16 पर घूस मांगने का आरोप

chat bot
आपका साथी