पहली बार कानपुर मेट्रो से शुरू हो रही ऐसी सुविधा, क्यूआर कोड के बाद अब मोबाइल फोन पर टिकट

यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन कानपुर में मेट्रो को लेकर कई खास सुविधाएं लेकर आ रहा है। क्यूआर कोड वाला टिकट लाने के बाद अब घर बैठे टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर रहा है। इसके लिए अगले सप्ताह कानपुर मेट्रो एप लांच करेगा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 06 Feb 2022 10:47 AM (IST) Updated:Sun, 06 Feb 2022 10:47 AM (IST)
पहली बार कानपुर मेट्रो से शुरू हो रही ऐसी सुविधा, क्यूआर कोड के बाद अब मोबाइल फोन पर टिकट
मेट्रो स्टेशन पर टिकट की लाइन से मिलेगा छुटकारा।

कानपुर, जागरण संवाददाता। मेट्रो यात्रियों को जल्द ही नई सुविधा की सौगात मिलने जा रही है। अब घर बैठे एक क्लिक पर टिकट खरीद या रद करा सकेंगे। इससे स्टेशन पर टिकट के लिए लाइन लगाने का झंझट खत्म होगा और यात्रियों के समय की बचत होगी। इसके लिए अगले सप्ताह मेट्रो प्रबंधन कानपुर मेट्रो एप लेकर आ रहा है।

क्यूआर कोड टिकट से यात्रा की सुविधा देने के बाद अब उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन कानपुर में कानपुर मेट्रो के नाम से एप लांच करने जा रहा है। इसके जरिए आनलाइन भुगतान करके टिकट लिया जा सकेगा। मोबाइल स्क्रीन पर ही क्यूआर कोड आ जाएगा जिसे आटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट से टच कर प्लेटफार्म पर पहुंचा जा सकेगा।

ये सुविधाएं भी मिलेंगी

-कानपुर मेट्रो एप में यह सुविधा होगी कि टिकट लेने के बाद उस दिन किसी भी समय यात्रा की जा सकेगी।

-यात्रा न करनी हो तो टिकट की कीमत वापस ली जा सकेगी।

-एक साथ अगर बहुत से लोग यात्रा कर रहे हैं तो एक ही मोबाइल से सभी के टिकट एक बार में ही लिए जा सकेंगे।

-किस स्टेशन से किस स्टेशन जाना है और कितने लोग हैं, यह डालते ही एप टिकट का किराया बता देगा।

-इस एप में स्टेशन की आसपास की जगह, अगली ट्रेन कितने बजे हैं, आसपास कौन से मोहल्ले हैं, कौन से हास्पिटल स्टेशन के करीब हैं, इनकी भी जानकारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी