पुरी एक्सप्रेस से टकराया सांड़, प्लेट टूटने से एक घंटे रोकी गई ट्रेन

कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास देर रात हुआ हादसा, यात्रियों ने चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 11:50 AM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 11:50 AM (IST)
पुरी एक्सप्रेस से टकराया सांड़, प्लेट टूटने से एक घंटे रोकी गई ट्रेन
पुरी एक्सप्रेस से टकराया सांड़, प्लेट टूटने से एक घंटे रोकी गई ट्रेन

जेएनएन, कानपुर : कानपुर देहात के कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात दिल्ली से कानपुर की तरफ आ रही पुरी एक्सप्रेस से सांड़ टकरा गया। सांड़ के ट्रेन के नीचे घुसने से इंजन से चौथी बोगी का बैट्री बाक्स फट गया और प्लेट पटरियों से टकराने लगी। बोगी से तेज आवाज सुन यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को झींझक रेलवे फाटक पर रोक लिया। गेटमैन की सूचना पर रेलवे कर्मियो ने बैट्री बाक्स को ठीक करके करीब एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया। इस बीच डाउन की आधा दर्जन ट्रेनो को धीमी गति से गुजारा गया ।

आनंदबिहार दिल्ली से पुरी जा रही पुरी आनंदबिहार एक्सप्रेस गुरुवार देर रात तेज रफ्तार से जा रही थी। ट्रेन दो बजकर 5 मिनट पर कंचौसी रेलवे फाटक के पास से गुजरी तभी इंजन से एक साड़ टकरा गया। सांड़ ट्रेन के नीचे चला गया जिससे चौथी बोगी का बैट्री बाक्स फट गया और एक तरफ की प्लेट पटरियों मे टकराने लगी। बोगी से तेज आवाज आने पर दहशत में आए यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रात 2.10 बजे झींझक रेलवे फाटक के पास खड़ी हो गई। यात्रियों ने इसकी जानकारी गेटमैन मनराज को दी, जिसके बाद ट्रेन को झींझक रेलवे स्टेशन पर रात 2.33 बजे खड़ा कराया गया। कर्मियों ने बैट्री की प्लेट को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया। इस बीच डाउन की मगध एक्सप्रेस , स्वंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ,गोरखधाम एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को धीमी गति से लूप लाइन से गुजारा गया। स्टेशन अधीक्षक झीझक वेद प्रकाश ने बताया कि कंचौसी फाटक के पास डाउन की पुरी एक्सप्रेस के इंजन से सांड़ टकरा गया था, जिससे बैट्री बाक्स फट गया था। ट्रेन को 56 मिनट तक स्टेशन पर रोका गया था। प्लेट ठीक होने के बाद उसे रवाना कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी