कानपुर मेट्रो : नववर्ष पर टूटा यात्रियों का रिकार्ड, खराबी आने से कल्याणपुर में खड़ी रही ट्रेन

कानपुर में मेट्रो संचालन के उद्घाटन के दिन की भीड़ के आंकड़े नववर्ष के पहले दिन टूट गए और यात्रियों की संख्या 40 हजार पार कर गई। भीड़ के चलते मेट्रो अफसरों को कई स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट मशीनें लगानी पड़ गईं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 02 Jan 2022 09:55 AM (IST) Updated:Sun, 02 Jan 2022 09:55 AM (IST)
कानपुर मेट्रो : नववर्ष पर टूटा यात्रियों का रिकार्ड, खराबी आने से कल्याणपुर में खड़ी रही ट्रेन
कानपुर के लोगों में मेट्रो में सफर का उत्साह।

कानपुर, जागरण संवाददाता। कानपुर मेट्रो के अधिकारियों के सभी अनुमानों को पीछे छोड़ रहा है। शनिवार को नव वर्ष पर यात्रियों की इतनी अधिक भीड़ स्टेशनों पर उमड़ी की मेट्रो को अतिरिक्त टिकट मशीन लगानी पड़ीं। कंट्रोलर को भी टिकट बिक्री की जिम्मेदारी दी गई। यही नहीं मेट्रो को अपने बड़े अधिकारियों को भी भीड़ नियंत्रित करने के लिए उतारना पड़ा। शनिवार को मेट्रो स्टेशनों पर इस कदर भीड़ थी कि सामान्यतौर पर सेंट्रल स्टेशन पर भी उस तरह की भीड़ कम ही दिखती है। आइआइटी से मोतीझील की ओर जा रही ट्रेन में कल्याणपुर स्टेशन पर तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से ट्रेन 15 मिनट तक खड़ी रही। इसके बाद यात्रियों को उतारकर ट्रेन को आइआइटी स्टेशन भेजा गया और यात्रियों को दूसरी ट्रेन से भेजा गया।

नव वर्ष के मौके पर शहर के लोगों के लिए मेट्रो ट्रेन और मेट्रो स्टेशन नया पिकनिक स्पाट भी थे। लोग खास कर बच्चे मेट्रो ट्रेन को देखना भी चाहते थे और उसमें यात्रा भी करना चाहते थे। इसलिए सुबह से ही स्टेशनों पर भीड़ जुटने लगी थी। 10-11 बजते-बजते स्टेशन के टिकट काउंटरों पर लंबी लंबी लाइन लग चुकी थी। मोतीझील, आइआइटी, रावतपुर और गुरुदेव चौराहा स्टेशनों पर लाइनें कुछ ज्यादा ही लंबी हो गईं तो मेट्रो अधिकारियों ने कंट्रोलर के कमरे में रखी दूसरी टिकट मशीन भी चालू करा दी।

खुद कंट्रोलर को टिकट बांटने में लगा दिया गया। दोपहर में धूप बढ़ी तो भीड़ और बढऩे लगी। इस पर मेट्रो को अपने अधिकारियों को भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए लगाना पड़ा। लोगों को स्टेशन से निकलने में बहुत से यात्रियों के टिकट स्कैनर पर काम नहीं कर रहे थे तो वहां मौजूद स्टाफ ने उनसे टिकट लेकर उन्हें साइड के गेट से निकाल दिया।

chat bot
आपका साथी