Kanpur News : ट्रक और ट्रेलर की सीधी भिड़ंत में लगी आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान

Kanpur News कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के हड़हा गांव में ट्रक और ट्रेलर की सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें आग लग गई। आग लगता देख चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई है। घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक क्लीनर मौके से भाग निकले।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2022 08:02 PM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2022 08:02 PM (IST)
Kanpur News : ट्रक और ट्रेलर की सीधी भिड़ंत में लगी आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान
Kanpur News कानपुर में ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur News बिधनू के हड़हा गांव के पास गुरुवार देर रात ट्रक और ट्रेलर की सीधी भिड़ंत के बाद ट्रेलर के केबिन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रेलर हाईवे से खेत में उतर गया। किसी तरह दोनों वाहनों के चालक और क्लीनर ने कूदकर जान बचाई।

इलाकाई लोगों ने बताया कि बुधवार देर रात हड़हा गांव के पास सामने से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर ट्रक से जा भिड़ा। भिड़ंत के बाद ट्रेलर हाईवे से खेत में उतर गया। भिड़ंत से ट्रेलर के केबिन में शार्ट सर्किट से आग लग गया।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची घाटमपुर दमकल और पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। जब तक आग बुझाई गयी ट्रेलर का केबिन जलकर राख हो गया। घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक क्लीनर मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी