Kanpur News : कचहरी में अचानक बंद हुई लिफ्ट, अंदर फंसे वकील, वादकारी और पुलिस की फूल गईं सांसें

Kanpur News शहर में तीन दिन के अंदर कार्यालय में लिफ्ट बंद होने की घटना दूसरी बार हुई है। इस बार कचहरी में लिफ्ट बंद हो जाने से वकील पुलिस और वादकारी फंस गए। अचानक पावर कट होने से लिफ्ट रुक गई थी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 03 Aug 2022 02:44 PM (IST) Updated:Wed, 03 Aug 2022 02:44 PM (IST)
Kanpur News : कचहरी में अचानक बंद हुई लिफ्ट, अंदर फंसे वकील, वादकारी और पुलिस की फूल गईं सांसें
Kanpur News कचहरी में बिजली जाने से रुकी लिफ्ट। फोटो- वीडियो ग्रैब

कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur News शहर में बुधवार को दूसरी बार लिफ्ट बंद होने की घटना सामने आई है। कानपुर नगर निगम में लिफ्ट रुकने के दो दिन बाद कोर्ट परिसर में लिफ्ट बंद होने से वकील, वादकारी और पुलिस कर्मी फंसे रहे। पावर कट होने की वजह से लिफ्ट अचानक रुक गई थी।

कानपुर में दीवानी न्यायालय परिसर Kanpur Court News स्थित द्वितीय तल पर सुबह करीब 11:30 बजे वकील, पुलिस और वादकारी एक लिफ्ट में सवार होकर प्रथम तल की ओर जा रहे थे। लिफ्ट नीचे की ओर चली और अचानक रुक गई। लिफ्ट में फंसे वकीलों, पुलिस कर्मियों और वादकारियों ने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया और उनकी सांसें फूलने लगीं।

द्वितीय तल पर अचानक बिजली जाने पर एक लिफ्ट रुक गई थी। वकीलों ने मोबाइल फोन से नजारत इंचार्ज को सूचना दी। इसके बाद एक कर्मचारी चाबी लेकर लिफ्ट खोलने पहुंचा और इस दौरान करीब 15 मिनट तक लोग लिफ्ट में ही फंसे रहे।

कर्मचारियों ने लिफ्ट का दरवाजा खोला, इसके बाद लोगों को बाहर निकाला गया। लिफ्ट में सात लोग सवार थे। उधर, घटना की सूचना पाकर Kanpur Court बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। चूंकि लिफ्ट फंसने और बिजली जाने पर अक्सर लिफ्ट बंद होने की घटनाएं होती हैं। कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनावृत्ति न हो। इसके लिए वह नजारत इंचार्ज से बात करेंगे।

chat bot
आपका साथी