Kanpur News : गुजैनी हाईवे पर टायर फटने से डिवाइडर से टकरा तेल लदा ट्रक पलटा, हाईवे पर लगा जाम

Kanpur News कानपुर के गुजैनी में एलीवेटेड हाईवे पर टायर फटने से डिवाइडर अनियंत्रित होकर तेल लदा ट्रक पलट गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। इस पर पुलिस एक किनारे से वाहनों को निकलवा जाम खुलवाने में जुटी है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 20 Oct 2022 10:48 AM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2022 10:48 AM (IST)
Kanpur News : गुजैनी हाईवे पर टायर फटने से डिवाइडर से टकरा तेल लदा ट्रक पलटा, हाईवे पर लगा जाम
Kanpur News कानपुर में तेल लदा ट्रक पलटने से हुआ हादसा।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur News गुजैनी में एलीवेटेड हाईवे पर गुरुवार तड़के चालक टायर फटने से तेल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। वहीं, पनकी से गुजैनी तक हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस वाहनों को हाईवे के किनारे से एक एक कर निकलवाने जुटी रही।

इटावा के नमावेला पछाये गांव निवासी चालक रामवीर सिंह बुधवार रात आगरा से तेल से भरे गत्तों को लादकर रांची जा रहा था। ड्राइवर ने बताया कि सुबह तड़के वह गुजैनी पहुंचा ही था। तभी आगे दाईं तरफ का टायर फट गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई।

जब तक संभालने की कोशिश करते हाईवे के डिवाइडर से टकराकर गाड़ी पलट गई और पूरा माल हाईवे पर फैल गया। उसे भी चोटें आई हैं।उसने मालिक को कंट्रोल पर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर रतन लाल नगर चौकी की पुलिस पहुंची। इस बीच पनकी से गुजैनी तक एलीवेटेड हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने सड़क पर फैले गत्तों को किनारे करवाकर एक एक कर किनारे से जाम में फंसे वाहनों को निकलवाना शुरू किया,लेकिन सुबह करीब साढ़े 10 बजे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। 

chat bot
आपका साथी