Luteri Dulhan: सविता ने सिपाही ही नहीं बल्कि कोर्ट को भी किया था गुमराह, फर्जी अधिकारी बनकर मारती थी छापे

Luteri Dulhan अदालत में गलत जानकारी देने पर पुलिस सविता के खिलाफ नया मामला भी दर्ज कर सकती है। पुलिस 16 अक्टूबर को सविता के न्यायिक अभिरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र देगी। साथ ही सविता के मेडिकल जांच की अनुमति भी मांगेगी क्योंकि पुलिस की जानकारी के अनुसार उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नसबंदी करा ली थी जिसकी जानकारी जितेंद्र को नहीं थी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 13 Oct 2023 11:45 AM (IST) Updated:Fri, 13 Oct 2023 11:45 AM (IST)
Luteri Dulhan:  सविता ने सिपाही ही नहीं बल्कि कोर्ट को भी किया था गुमराह, फर्जी अधिकारी बनकर मारती थी छापे
Luteri Dulhan: जालसाज सविता ने सिपाही ही नहीं कोर्ट को भी किया गुमराह

जागरण संवाददाता, कानपुर । फर्जी आयकर अधिकारी बनकर सविता ने सिपाही जितेंद्र गौतम को ही नहीं, बल्कि अदालत में भी गलत दस्तावेज देकर गुमराह किया था। सविता ने 2020 में अदालत में अपने पति के खिलाफ तलाक का मुकदमा दायर किया था जिसमें उसने कहा था कि उसकी शादी दो साल पहले हुई और उनके कोई बच्चे नहीं है।

अदालत में गलत जानकारी देने पर पुलिस सविता के खिलाफ नया मामला भी दर्ज कर सकती है। पुलिस 16 अक्टूबर को सविता के न्यायिक अभिरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र देगी।

यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन के चंगुल में दो साल तक फंसा रहा यूपी पुलिस का सिपाही, राज खुला तो दबोची गई, जानिए कैसे बिछाया था जाल

साथ ही सविता के मेडिकल जांच की अनुमति भी मांगेगी क्योंकि पुलिस की जानकारी के अनुसार उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नसबंदी करा ली थी जिसकी जानकारी जितेंद्र को नहीं थी। उधर उसके प्रेमी सोनू की धरपकड़ में भी पुलिस ने तेजी ला दी है क्योंकि ठगबंदी गिरोह में उसका अहम किरदार हो सकता है।

फर्जी सरकारी वाहन का चालक भी अब पुलिस की गिरफ्त से दूर नहीं

जांच के दौरान नौबस्ता पुलिस टीम को जानकारी मिली कि सविता उर्फ शिवांगी आयकर अधिकारी बनकर रेड डालने जाती थीं। वाहन पर आयकर अधिकारी की पट्टी भी लगी थी। साथ ही पुलिस ने मैडम के फर्जी सरकारी ड्राइवर का भी पता लगा लिया है। छानबीन के दौरान पता चला कि किदवई नगर निवासी योगेंद्र मिश्र उसके साथ इनकम टैक्स का छापा मारने जाते थे।

यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन ने पति को बताया जीजा, FIR के लिए पहुंची अदालत; दो साल तक झांसे में रहा UP Police का सिपाही

19 जुलाई को ऐसी ठगी के लिए जा रही सविता की गाड़ी ने मऊरानीपुर के पास पंडवाहा गांव में दो लोगों को कुचल दिया था जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस का दावा है कि दुर्घटना के वक्त योगेंद्र गाड़ी चला रहा था। हादसा होने के बाद सभी गाड़ी सवार मौके से फरार हो गए थे।

chat bot
आपका साथी