Metro के दूसरे चरण में होगी ये तैयारी...वैकल्पिक मार्ग के बाद बड़े चौराहे पर होगा डायवर्जन

दूसरे चरण में अंडर ग्राउंड छह स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। परेड चौराहे से यातायात का डायवर्जन किया गया है। दूसरी ओर से खोदाई करके काम शुरू करने के लिए मेट्रो अधिकारियों ने बड़ा चौराहा के यातायात को भी डायवर्ट करने की मांग की थी

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 12:33 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 12:33 PM (IST)
Metro के दूसरे चरण में होगी ये तैयारी...वैकल्पिक मार्ग के बाद बड़े चौराहे पर होगा डायवर्जन
वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के बाद ही डायवर्जन किया जाएगा

कानपुर, जेएनएन। मेट्रो अफसरों ने बड़ा चौराहे पर काम शुरू करने के लिए यहां के यातायात को डायवर्ट करने की अनुमति डीसीपी ट्रैफिक से मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली है। उनका कहना है कि वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के बाद ही डायवर्जन किया जाएगा।

मेट्रो के दूसरे चरण का काम शुरू कर दिया गया है। दूसरे चरण में अंडर ग्राउंड छह स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। परेड चौराहे से यातायात का डायवर्जन किया गया है। दूसरी ओर से खोदाई करके काम शुरू करने के लिए मेट्रो अधिकारियों ने बड़ा चौराहा के यातायात को भी डायवर्ट करने की मांग की थी। इस पर ट्रैफिक अधिकारियों ने अनुमति नहीं दी है। यातायात अधिकारियों का कहना है कि फूलबाग की ओर से आने वाले यातायात को वैकल्पिक मार्ग से निकालने की व्यवस्था की जानी है। इसे लेकर क्राइस्ट चर्च काले के अंदर से 14 फीट की सड़क का निर्माण मेट्रो अफसरों को कराना है। जिसमें कालेज का गेट भी टूटेगा। बाद में नए सिरे से मेट्रो कारपोरेशन कालेज का गेट बनाकर देगा। वहीं इस मार्ग से अभी अतिक्रमण आदि भी हटाया जाना है। संकेतक और बोल्डर आदि लगाए जाने हैं। यह काम पूरे होने के बाद डायवर्जन की व्यवस्था की जाएगी।

इनका ये है कहना क्राइस्टचर्च कालेज परिसर में 14 फीट का रोड बनाकर यातायात गुजारने की व्यवस्था की जानी है। वैकल्पिक मार्ग तैयार होने के बाद डायवर्जन किया जाएगा।- बीबीजीटीएस मूर्ति, डीसीपी ट्रैफिक 

chat bot
आपका साथी