जनता एक्सप्रेस के स्लीपर कोचों में नहीं था पानी, यात्रियों का फूट पड़ा गुस्सा

हंगामे के कारण मानिकपुर जंक्शन में 45 मिनट खड़ी रही ट्रेन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 12:35 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 05:36 PM (IST)
जनता एक्सप्रेस के स्लीपर कोचों में नहीं था पानी, यात्रियों का फूट पड़ा गुस्सा
जनता एक्सप्रेस के स्लीपर कोचों में नहीं था पानी, यात्रियों का फूट पड़ा गुस्सा

जेएनएन, कानपुर : ट्रेनों में आए दिन हंगामे के बाद भी ध्यान न दिए जाने से यात्रियों को असुविधाओं से जूझना पड़ रहा है। किसी ट्रेन का एसी फेल हो जाता है तो किसी को बिना पानी के ही रवाना कर दिया जाता है। कुछ ऐसा ही गुरुवार रात चित्रकूट जिले के मानिकपुर जंक्शन पर हुआ, जहां ट्रेन में पानी न होने पर गुस्साए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

जनता एक्सप्रेस गुरुवार रात मुंबई से राजेन्द्र नगर पटना जा रही थी। रात पौने दस बजे ट्रेन मुंबई-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन के चार कोचों में पानी नहीं था। इससे नाराज यात्रियों ने जंक्शन पर हंगामा शुरू कर दिया। वह ट्रेन में पानी भरे जाने के बाद ही रवाना किए जाने की मांग कर रहे थे। पानी न होने पर रेल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए यात्रियों ने प्लेटफार्म पर उतर नारेबाजी भी की। इससे ट्रेन पौन घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। आरोप है कि ट्रेन के गार्ड, ड्राइवर व टीटीई से पानी की माग सतना स्टेशन पर की गई थी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इधर हंगामे की जानकारी मिलने पर आरपीएफ प्रभारी ओंकार नाथ त्रिपाठी, जीआरपी प्रभारी सुनील सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद किसी तरह समझा बुझाकर ट्रेन पर बैठाया। इससे प्रयागराज के नैनी रेलवे स्टेशन तक करीब 70 किमी के सफर में यात्रियों को बिना पानी के रहना पड़ा। आरपीएफ प्रभारी ने बताया ट्रेन के स्लीपर कोच 5, 6, 7 व 8 मे पानी खत्म होने से दिक्कत हुई थी। सतना स्टेशन पर पानी भर देना चाहिए था। ट्रेन 22.29 पर स्टेशन से रवाना कर दी गई।

chat bot
आपका साथी