Rail News: रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, जानें- किस रूट के यात्रियों को होगी सहूलियत

रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से मुंबई तक चलने वाली मुंबई एलटीटी विशेष समेत छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। संचालन अवधि बढ़ने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के अनुसार सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी एक जनवरी 2024 तक 24 और फेरे लगाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी अगले साल तीन जनवरी तक संचालित की जाएगी।

By shiva awasthiEdited By: Publish:Tue, 26 Sep 2023 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 26 Sep 2023 08:19 PM (IST)
Rail News: रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, जानें- किस रूट के यात्रियों को होगी सहूलियत
रेल प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल से मुंबई तक चलने वाली मुंबई एलटीटी विशेष समेत छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रेल प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल से मुंबई तक चलने वाली मुंबई एलटीटी विशेष समेत छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। संचालन अवधि बढ़ने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के अनुसार, सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी एक जनवरी, 2024 तक 24 और फेरे लगाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी अगले साल तीन जनवरी तक संचालित की जाएगी।

ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 31 दिसंबर व 01028 गोरखपुर-दादर दो जनवरी, 2024 तक 45-45 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। ये ट्रेनें बुंदेलखंड के जिलों से होकर गुजरती हैं। इसी तरह कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई तक चलने वाली ट्रेन संख्या 04151/04152 मुंबई एलटीटी साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी भी 13 अतिरिक्त फेरे संचालित होगी।

कानपुर सेंट्रल से ट्रेन संख्या 04151 सात अक्टूबर से 29 दिसंबर तक और चलेगी। इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन संख्या 04152 आठ अक्टूबर से 30 दिसंबर तक संचालित की जाएगी। ये ट्रेन फतेहर होकर संचालित की जाती है।

यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: महेसरा बस डिपो का होगा विस्तार, अब गोरखपुर की सड़कों पर दौड़ेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें

चार ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

दादर से गोरखपुर व बलिया को जाने व वापसी करने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए यह निर्णय लिया है। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 01025 दादर से बलिया सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलती है। इसके 16 अक्टूबर से एक जनवरी 2024 तक फेरे बढ़ाए गए हैं।

गाड़ी संख्या 01026 बलिया दादर जो बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलती है। इसके 18 अक्टूबर से तीन जनवरी 2024 तक 34 फेरे बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह गाड़ी संख्या 01027 दादर गोरखपुर 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक 45 फेरे लगाएगी। वहीं 01028 गोरखपुर से दादर 17 अक्टूबर से दो जनवरी 2024 तक 45 फेरे लगाएगी।

यह भी पढ़ें: Varanasi: वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, करोड़ों की लागत से बनेगा अंडरग्राउंड पार्किंग और मार्केट कांप्लेक्स

chat bot
आपका साथी