दिल्ली-हावड़ा रूट पर पटरी ज्वाइंट की प्लेट टूटी, कुछ देर पहले गुजरी थी मरुधर एक्सप्रेस

अप लाइन की पटरी पर ब्लाक लेकर कर्मियों ने की मरम्मत। लूप लाइन से धीमी गति से निकालीं गईं ट्रेनें। मरम्मत कार्य तीन बजे तक चलता रहा। इस दौरान प्रभावित रहा रेल यातायात।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 02 Oct 2018 07:15 PM (IST)
दिल्ली-हावड़ा रूट पर पटरी ज्वाइंट की प्लेट टूटी, कुछ देर पहले गुजरी थी मरुधर एक्सप्रेस
दिल्ली-हावड़ा रूट पर पटरी ज्वाइंट की प्लेट टूटी, कुछ देर पहले गुजरी थी मरुधर एक्सप्रेस

कानपुर (जेएनएन)। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर औरैया में रेलवे स्टेशन अछल्दा की क्रासिंग के पास पटरी के ज्वाइंट की प्लेट टूटने से अफरा तफरी मच गई। समय पर जानकारी होने से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे तकनीकी टीम ने ब्लाक लेकर पटरी की मरम्मत की। इस दौरान रेल यातायात प्रभावित रहा और बीस किलोमीटर का कासन देकर ट्रेनों को लूप लाइन से निकाल गया है।

अछल्दा रेलवे क्रासिंग गेट नंबर 13 बी के सामने अप मेनलाइन की पटरी से सुबह 7:42 बजे अपनी गति से मरुधर एक्सप्रेस गुजरी थी। गेटमैन को गाड़ी पास होते समय पटरी से आवाज सुनाई दी। गेटमैन ने पास जाकर देखा तो रेल पटरी के ज्वाइंट की प्लेट टूटी थी। पटरी चटकी देखने बाद उसने स्टेशन मास्टर को अवगत कराया गया। इसकी सूचना कंट्रोलर समेत पीडब्लूआई को दी गई।

मेन लाइन से ट्रेनों को न निकालते हुए कासन लगाया गया। धीमीगति से लूप लाइन से ट्रेनों को निकाला गया। रेलवे की टीम ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद ब्लाक लेकर वेल्डिंग मशीन से ज्वाइंट को दुरुस्त कर बदला गया। पीडब्लूआई की देखरेख में यह कार्य तीन बजे के करीब तक चलता रहा। इस दौरान रेल यातयात प्रभावित बना रहा।

chat bot
आपका साथी