इटावा में पटरी चटकने से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर 32 मिनट बंद रहा ट्रेनों का संचालन Etawah News

भरथना स्टेशन मास्टर ने नॉन स्टॉप मालगाड़ी को फ्लैश रेड सिग्नल दिखाकर रुकवाया।

By AbhishekEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 10:34 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 01:50 PM (IST)
इटावा में पटरी चटकने से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर 32 मिनट बंद रहा ट्रेनों का संचालन Etawah News
इटावा में पटरी चटकने से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर 32 मिनट बंद रहा ट्रेनों का संचालन Etawah News

इटावा, जेएनएन। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भरथना रेलवे स्टेशन के समीप डाउन लाइन पर पटरी चटकने से ट्रेनों को जहां का तहां रोक दिया गया। सहायक स्टेशन मास्टर ने पोर्टर की मदद से डाउन लाइन पर नॉन स्टॉप मालगाड़ी को फ्लैश रेड सिग्नल दिखाकर रुकवाया। पटरी की मरम्मत के दौरान करीब 32 मिनट तक रेल यातयात ठप रहा। इसके बाद काशन देकर ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा जा रहा है।

सोमवार की सुबह 5:40 बजे कीमैन मीठालाल रोजाना की तरह रेल पटरियों की जांच कर रहे थे। भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर पोल संख्या 1136 का 18 व 20 के बीच पटरी चटकी मिली। इसपर उन्होंने तत्काल भरथना रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी स्टेशन मास्टर विष्णु प्रताप को जानकारी दी। विष्णु प्रताप ने तेज गति से जा रही नॉन स्टॉप मालगाड़ी को पोर्टर राकेश के माध्यम से फ्लैश रेड सिग्नल दिखाया।

इसपर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया। वहीं पीछे आ रही अन्य ट्रेनों को भी रोका गया। सूचना मिलने पर पहुंची तकनीकि टीम ने पटरी मरम्मत का कार्य शुरू किया। 32 मिनट बाद मरम्मत कार्य होने पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। रेलवे ने 30 किमी प्रति घंटा का कॉसन लगाकर ट्रेनों को गुजारा। डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी सहित पटना कोटा सुपर फास्ट एक्सप्रेस को इकदिल स्टेशन पर रोका गया।

chat bot
आपका साथी