ब्लॉक में खड़ी रही मगध और कालका एक्सप्रेस

संवाद सूत्र, रूरा : दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर बुधवार को अंबियापुर के पास ब्लाक लेकर पटरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Mar 2018 01:40 AM (IST) Updated:Thu, 29 Mar 2018 01:40 AM (IST)
ब्लॉक में खड़ी रही मगध  और कालका एक्सप्रेस
ब्लॉक में खड़ी रही मगध और कालका एक्सप्रेस

संवाद सूत्र, रूरा : दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर बुधवार को अंबियापुर के पास ब्लाक लेकर पटरी मरम्मत के दौरान रूरा स्टेशन पर अप मगध एक्सप्रेस आधे घंटे व गैजूमऊ में अप कालका एक्सप्रेस बीस मिनट खड़ी रही। इस दौरान यात्री हलाकान रहे।

अंबियापुर के पास अप ट्रैक की मरम्मत के लिए दोपहर दो से तीन बजे तक के लिए ब्लाक लिया गया था। इस दौरान रेल कर्मियों ने पटरियों की मरम्मत का काम किया। दोपहर ढाई बजे दिल्ली की ओर जा ही मगध एक्सप्रेस रूरा स्टेशन पर आ गई। ब्लाक लगा होने के चलते स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका। पीछे से आ रही कालका एक्सप्रेस को गैजूमऊ में रोका गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री प्यास व गर्मी से हलाकान रहे। ब्लाक खत्म होने पर दोनों ट्रेनों को रवाना किया गया। स्टेशन मास्टर एसएस पाल ने बताया कि ब्लाक की वजह से मगध एक्सप्रेस आधे घंटे रूरा स्टेशन व कालका एक्सप्रेस गैजूमऊ में बीस मिनट रोकी गई।

chat bot
आपका साथी