आगे ट्रेन खड़ी होने की जानकारी दे देगा सिग्नल

संवाद सहयोगी झींझक: ठंड का मौसम में कोहरे से होने वाली ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 05:43 PM (IST)
आगे ट्रेन खड़ी होने की जानकारी दे देगा सिग्नल
आगे ट्रेन खड़ी होने की जानकारी दे देगा सिग्नल

संवाद सहयोगी झींझक: ठंड का मौसम में कोहरे से होने वाली ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रत्येक स्टेशन के बीच लगे मोडीफाइट सिग्नल प्रणाली को चालू कर दिया गया है। इससे चालकों को काफी राहत मिलेगी।

पूर्व में कोहरे के कारण हुई ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई वर्षों पूर्व रेलवे विभाग के प्रत्येक स्टेशनों के बीच मोडीफाइड सिग्नल प्रणाली ( फाग सिग्नल)लगवाई गयी थी। इस प्रणाली के अंतर्गत प्रत्येक स्टेशन के बीच एक मोडीफाइड सिग्नल लगाये गये हैं। कोहरे के समय एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच केवल एक ही ट्रेन रहती है। चालक मोडीफाइड सिग्नल को हरा देख ट्रेन आगे बढ़ाता है। जिसके बाद पिछले स्टेशन से ट्रेन छोड़ी जाती है। प्रत्येक मोडीफाइड सिग्नल में फोन भी लगाया गया है। किसी संशय की स्थिति में ट्रेन का चालक स्टेशन पर बात भी कर सकता है। दो दिनों से सुबह रात से सुबह तक कोहरे की धुंध होने के करण झींझक,अंबियापुर ,कंचौसी आदि स्टेशनों के बीच मोडीफाइड सिग्नल चालू हो गये हैं। स्टेशन मास्टर झींझक राजेंद्र मीणा ने बताया कि दो दिनों से रात 12 बजे से सुबह तक कोहरे की धुंध रहने के कारण मोडीफाइड सिग्नल संचालित कर दिये जाते हैं। सुबह कोहरा खत्म होते ही बंद कर दिये जाते हैं। यातायात निरीक्षक फफूंद बीके मीणा व यातायात निरीक्षक कानपुर विनोद शर्मा ने बताया कि करीब एक महीने पूर्व सभी स्टेशनों के बीच लगे मोडीफाइड सिग्नल की टे¨स्टग की जा चुकी है। कोहरे की धुंध छाते ही इन्हें संचालित करने के निर्देश सभी स्टेशनों पर दिये जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी