स्टेशन की हाईमास्ट लाइट खराब, तीन माह से अंधेरा

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: रेल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के कारण पुखरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 06:28 PM (IST)
स्टेशन की हाईमास्ट लाइट खराब, तीन माह से अंधेरा
स्टेशन की हाईमास्ट लाइट खराब, तीन माह से अंधेरा

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: रेल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के कारण पुखरायां रेलवे स्टेशन परिसर में लगी हाईमास्ट लाइट तीन माह से अधिक समय से खराब पड़ी है। जिससे रात के समय स्टेशन परिसर अंधेरे में डूबा रहता है। रात के समय लोगों को आवागमन में भी दिक्कतें हो रही है।

पुखरायां रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को रात के समय आवागमन में दिक्कत न हो, इसके लिए रेल विभाग ने पांच माह पूर्व हाईमास्ट लाइट लगवाई गई थी। परिसर में लगी हाईमास्क लाइट तीन माह से अधिक समय से खराब पड़ी हुई है, जिससे रात होते ही स्टेशन परिसर अंधेरे में डूब जाता है। रायां रेलवे स्टेशन पर रात के समय इंटरसिटी एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, गोरखपुर-मुंबई बीटी की अप व डाउन गाड़ियों तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस व लखनऊ-झांसी पैसेंजर की अप गाड़ियों का स्टापेज है। इसके अलावा अन्य गाड़ियां भी विलंबित होने पर रात के समय पुखरायां स्टेशन पर रुकती हैं। स्टेशन पर यात्रियों को जाने-आने के लिए स्टेशन परिसर से ही मुख्य रास्ता है। रात के समय स्टेशन परिसर में अंधेरा रहने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। अंधेरे के समय यात्री जमीन पर गिरकर चुटहिल हो जाते है तथा महिलाओं के साथ अंधेरे में छेड़छाड़ व अन्य अपराधिक घटनाएं होने का खतरा बना रहता है। लेकिन रेल विभाग के अधिकारी यात्रियों की असुविधा की ओर ध्यान नहीं दे रहे है। इसी वजह से तीन माह से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद भी स्टेशन परिसर में लगी हाईमास्क लाइट ठीक नहीं की गई है। स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र वर्मा ने बताया कि स्टेशन परिसर में लगी हाईमास्क लाइट ठीक कराने के लिए वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया है। शीघ्र ही हाईमास्ट लाइट ठीक कराकर स्टेशन परिसर में रात के समय उजाले की व्यवस्था की जायेगी।

chat bot
आपका साथी