जीआरपी ने चलाया चे¨कग अभियान

पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निर्देश पर शुक्रवार को गोरखपुर-नरकटियांगज रेल खंड के पनियहवा रेलवे स्टेशन पर चौकी प्रभारी रामकुमार राजभर की अगुवाई में ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनों में गहन जांच-पड़ताल की गई और यात्रियों को जरूरी सुझाव भी दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Sep 2018 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 29 Sep 2018 12:21 AM (IST)
जीआरपी ने चलाया चे¨कग अभियान
जीआरपी ने चलाया चे¨कग अभियान

कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निर्देश पर शुक्रवार को गोरखपुर-नरकटियांगज रेल खंड के पनियहवा रेलवे स्टेशन पर चौकी प्रभारी रामकुमार राजभर की अगुवाई में ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनों में गहन जांच-पड़ताल की गई और यात्रियों को जरूरी सुझाव भी दिए गए। ट्रेनों में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने व दशहरा के मद्देनजर जीआरपी के पडरौना चौकी प्रभारी राजभर के साथ कांस्टेबल शिवाकांत यादव, रामचंद्र यादव आदि द्वारा ट्रेन संख्या- 55080 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी व 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस में यात्रियों के बैग, झोले, बोरों में रखे गए सामान आदि की गहनता से जांच की गई। चौकी प्रभारियों ने यात्रियों से कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा दी गई खाने-पीने की चीजों को लेने से परहेज करें। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तत्काल उसकी सूचना जीआरपी को दें। जीआरपी टीम ने यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। चौकी प्रभारी राजभर ने कहा कि ट्रेनों में चेंकिग का अभियान चलता रहेगा, ट्रेनों में अपराध करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

chat bot
आपका साथी