Police Encounter: कुशीनगर में पुलिस और गो-तस्‍करों में हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस और गो- शनिवार तड़के तीन बजे पगरा के पास गोरखपुर-कसया मार्ग पर मुठभेड़ हो गई। घटना में एक तस्‍कर के पैर में गोली लगी है। पैर में गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया दो काे पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। घायल तस्‍कर का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla Publish:Sat, 29 Jun 2024 01:26 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2024 01:26 PM (IST)
Police Encounter: कुशीनगर में पुलिस और गो-तस्‍करों में हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार
कुशीनगर में मुठभेड़ में घायल पशु तस्कर। जागरण

HighLights

  • गोरखपुर-कसया मार्ग पर पगरा के पास तड़के तीन बजे हुई भिड़ंत
  • पिकअप से पांच गोवंश लेकर बिहार के गोपालगंज जा रहे थे तस्कर

 जागरण संवाददाता, हाटा। कोतवाली पुलिस व पिकअप सवार गो-तस्करों के बीच शनिवार तड़के तीन बजे पगरा के पास गोरखपुर-कसया मार्ग पर मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया, दो काे पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया।

तस्करों की पहचान शराफत अली निवासी मुजहना रहीम थाना कोतवाली हाटा (घायल) व शेबु आलम निवासी धरमचक थाना उचका गांव जिला गोपालगंज व कहार शेख निवासी भेड़ीहारी थाना पुरुषोत्तमपुर जिला बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई। शराफत के पास से तमंचा व कारतूस मिला है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाटा कोतवाली पुलिस गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि तस्कर गोवंश की खेप लेकर गोरखपुर की ओर से कसया की तरफ आ रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह उच्चाधिकारियों को सूचना दे तत्काल मौके की तरफ चल दिए। तड़के तीन बजे गोरखपुर-कसया मार्ग पर पगरा गांव के समीप घेराबंदी कर टीम तस्करों की तलाश में जुट गई।

इसे भी पढ़ें-अब विशेष द्वार से बाबा दरबार पहुंचेंगे काशीवासी, सावन से पहले मिलेगी सुविधा

इस बीच गोरखपुर की तरफ से पिकअप आते देख टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देख बैरिकेडिंग तोड़ते हुए चालक तेज गति से पिकअप को भगाने लगा। टीम ने पीछा किया तो पिकअप रोक तीन व्यक्ति उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बगल में स्थित खेत की तरफ तेजी से भागे। जवाबी कार्रवाई में शराफत अली के दाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। जबकि दो अन्य को टीम ने दौड़ा कर असलहे के साथ पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें-एसएससी में एमटीएस-हवलदार के 8326 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू, जानिए कब है अंतिम तिथ‍ि

घायल के पास से एक तमंचा, दो कारतूस मिला। मौके से खोखा भी बरामद हुआ। पिकअप पर पांच गोवंश मिले। जिन्हें गोआश्रय स्थल भेज दिया गया। गो-तस्करों ने बताया कि ढाढ़ा से गोवंश की खेप लेकर वे बिहार के गोपालगंज जा रहे थे।

टीम में दारोगा अनुराग शर्मा, संदीप सिंह आदि शामिल रहे। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास है। इनके विरुद्ध कुशीनगर के अलावा बिहार में गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।

chat bot
आपका साथी