मालगाड़ी का ब्रेक जाम होने से लगी आग

कुशीनगर: गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के खड्डा स्टेशन के आउटर सिग्नल के निकट मा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Apr 2018 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 01 Apr 2018 08:02 PM (IST)
मालगाड़ी का ब्रेक जाम होने से लगी आग
मालगाड़ी का ब्रेक जाम होने से लगी आग

कुशीनगर: गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के खड्डा स्टेशन के आउटर सिग्नल के निकट मालगाड़ी के एक बैगन का ब्रेक जाम होने से आग लग गई। हालांकि चालक व गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। इस वजह से खड्डा-मदनपुर रेलवे क्रा¨सग लगभग आधा घंटा आवागमन ठप रहा। जिससे क्रा¨सग की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। बेतिया से गोरखपुर को जाने वाली मालगाड़ी बीसीएन डाउन जैसे खड्डा रेलवे स्टेशन से गुजरी चालक बासुकीनाथ को ब्रेक जाम होने का आभास हुआ। उन्होंने गार्ड राजीव कुमार को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने प्रेशर डाउन कर मालगाड़ी को रोक दिया। सह चालक सहित तीनों लोगों ने मालगाड़ी के सभी बैगन का निरीक्षण शुरू किए। बैगन संख्या- 30080360053 के नीचे से आग की लपट निकल रही थी। उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया। ब्रेक ठीक करने के बाद गाड़ी सिसवा के लिए आगे बढ़ाई। गार्ड राजीव ने बताया कि समय रहते गाड़ी नहीं रोकी जाती तो डिरेल हो सकती थी।

chat bot
आपका साथी