आज कानपुर नहीं जाएगी वरुणा एक्सप्रेस

लखनऊ : वरुणा एक्सप्रेस शनिवार को कानपुर नहीं जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ में ही निरस्त रहेगी। जबकि चार मेमू

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 06:31 PM (IST)
आज कानपुर नहीं जाएगी वरुणा एक्सप्रेस

लखनऊ : वरुणा एक्सप्रेस शनिवार को कानपुर नहीं जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ में ही निरस्त रहेगी। जबकि चार मेमू ट्रेनों को भी रद किया जाएगा। वहीं सुलतानपुर रूट के यात्रियों को शनिवार को राहत मिलेगी। नॉन इंटरलाकिंग के कारण 27 से बदले मार्ग से चल रही बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित इस रूट की सभी ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से ही चलेंगी।

रेलवे हरौनी-जैतीपुर के बीच ब्लॉक लेकर पटरियों की मरम्मत कर रहा है। इसके चलते शनिवार को वरुणा एक्सप्रेस लखनऊ से कानपुर के बीच निरस्त रहेगी। यह ट्रेन लखनऊ से ही शाम को वाराणसी वापस रवाना होगी। शनिवार को 64207 लखनऊ-कानपुर मेमू और 64212 कानपुर-लखनऊ मेमू निरस्त रहेगी। जबकि 64209 लखनऊ कानपुर मेमू व 64252 कानपुर लखनऊ मेमू भी रद रहेगी। ट्रेन 64274 लखनऊ जंक्शन बाराबंकी मेमू को चारबाग स्टेशन से चलाया जाएगा। ट्रेन 12103 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस को कानपुर लखनऊ रेलखंड पर 45 मिनट रोका जाएगा।

-----------------------

आज से बहाल होगा सुलतानपुर रेलखंड

बीती 26 सितंबर से नॉन इंटरलॉकिंग के कारण प्रभावित चल रहा लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड शनिवार से बहाल हो जाएगा। लखनऊ-सुलतानपुर के बीच निरस्त चल रही 54281/82 और 54283/84 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बहाल हो जाएगा। जबकि बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित इस रूट की सभी ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से ही चलेंगी। वहीं प्रतापगढ़ रूट की निरस्त चल रही चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी