UP News: बिजली विभाग का बड़ा फैसला, काम न करने वाले संविदाकर्मी 15 दिन के अंदर हो जाएंगे बेरोजगार

अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि ओटीएस के बाद बकाएदारों की संख्या न के बराबर बची है। ऐसे में इन संविदा कर्मियों से बिजली की मरम्मत से जुड़ा कोई काम नहीं लिया गया। यह किसी न किसी की सिफारिश पर रखे गए हैं। अगर यह सर्वे पूरे मध्यांचल के 19 जिलों में किया जाए तो काम करने वाले संविदाकर्मी वास्तव में साठ फीसद ही निकलेंगे।

By Vivek ShuklaEdited By:
Updated: Sat, 02 Mar 2024 07:30 AM (IST)
UP News: बिजली विभाग का बड़ा फैसला, काम न करने वाले संविदाकर्मी 15 दिन के अंदर हो जाएंगे बेरोजगार
मैन पावर सप्लाई करने वाली एजेंसियों की मनमानी पूरी तरह से खत्म करने की तैयारी।

 जासं, लखनऊ। बिजली विभाग में मैन पावर सप्लाई करने वाली एजेंसियों की मनमानी पूरी तरह से खत्म करने के लिए पहली बार किसी अधीक्षण अभियंता ने प्रयास किया है। सर्किल नौ व दो के अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने बिजली घर सेक्टर 14, लौलाई, विभूति खंड का सर्वे किया।

यहां कार्यरत संविदा कर्मियों से उनके कार्य को लेकर जब बातचीत की तो खुलासा हुआ कि उनके पास कोई काम नहीं है। इन संविदा कर्मियों ने एक सप्ताह में औसतन आधा दर्जन लोगों के बकाए पर कनेक्शन काटे और फिर बिल जमा होने पर जोड़ दिया। अब तीन सदस्यी जांच टीम इनका सर्वे कर 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।

इसे भी पढ़ें- पांच करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने वाला पहला राज्य बना यूपी

अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि ओटीएस के बाद बकाएदारों की संख्या न के बराबर बची है। ऐसे में इन संविदा कर्मियों से बिजली की मरम्मत से जुड़ा कोई काम नहीं लिया गया। यह किसी न किसी की सिफारिश पर रखे गए हैं। अगर यह सर्वे पूरे मध्यांचल के 19 जिलों में किया जाए तो काम करने वाले संविदाकर्मी वास्तव में साठ फीसद ही निकलेंगे।

इससे राजस्व को हर माह करोड़ों की चपत लग रही है। बिजली विभाग के सूत्र बताते हैं कि अधिकांश संविदाकर्मी उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं। यह संविदाकर्मी गलत तरीके से कनेक्शन करवाने, शादी बारातों में लाइन जोड़ने, मीटर बदलवाने, धीमा करने जैसे काम में पहले भी संलिप्त पाए गए हैं।

यही नहीं कई संविदाकर्मी अभियंताओं के घरों में काम कर रहे हैं। बच्चों को स्कूल लाने और छोड़ने समेत उनके वाहन चला रहे हैं। अब तीन सदस्यीय टीम सर्किल दो व सर्किल नौ में कार्यरत संविदा कर्मियों के भविष्य पर फैसला करेगी। तीन सदस्यीय कमेटी में अधिशासी अभियंता (परीक्षण खंड द्वितीय) पवन वर्मा, उपखंड अधिकारी योगेश कुमार सिंह व लेखाकार मो. बिलाल हैं। अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की है कि मेसर्स अवनी परिधि से अनुपयोगी कर्मियों को हटाकर निष्ठावान व काम करने वाले संविदाकर्मी रखे जाएं।

फरीदीनगर से जुड़े क्षेत्रों में दस से पांच बजे तक कटेगी बिजली

मुंशी पुलिया खंड के अंतर्गत सेक्टर 14 ओल्ड के फरीदीनगर फीडर से पोषित क्षेत्र में एलटी लाइन के स्थान पर दो मार्च को एरियल बंच केबल लगाया जाएगा। अधिशासी अभियंता के मुताबिक बिजली सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक इससे पोषित क्षेत्र में नहीं रहेगी।

इसे भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का अब होगा विस्तार, ओम प्रकाश राजभर सहित इन बड़े नेताओं को मिल सकती है सरकार में जगह

वहीं राजभवन के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार धर द्विवेदी ने बताया कि जवाहर भवन बिजली घर से पोषित 11 केवी इलाहाबाद बैंक फीडर दो मार्च को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण इलाहाबाद बैंक, नरही ग्रेन मार्केट, सेठ रामजस रोड नरही, राम तीरथ मार्ग नरही, न्यू जनपथ कांप्लेक्स सहित आसपास क्षेत्रों में संकट रहेगा।