IRCTC Char Dham Yatra: लखनऊ से पहली बार हिमालय करें चार धाम यात्रा, जानिए क्‍या है पैकेज कब होगी बुकिंग

पहली बार आइआरसीटीसी ने लखनऊ से हिमालयन चार धाम यात्रा-2021 की तैयारी शुरू कर दी है। आइआरसीटीसी पर्यटकों को लखनऊ से एक चार्टर एसी सेकेंड बोगी बुक कर हरिद्वार ले जाएगा। वहां से दो धाम और चार धाम यात्रा पर्यटकों को पूरी करायी जाएगी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 08:55 AM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 08:55 AM (IST)
IRCTC Char Dham Yatra: लखनऊ से पहली बार हिमालय करें चार धाम यात्रा, जानिए क्‍या है पैकेज कब होगी बुकिंग
लखनऊ से पहली बार होगी हिमालयन चार धाम यात्रा की शुरुआत, स्पेशल कोच से हरिद्वार तक जाएंगे यात्री।

लखनऊ, जेएनएन। शहरवासियों को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) चार धाम और दो धाम की यात्रा कराएगा। पहली बार आइआरसीटीसी ने लखनऊ से हिमालयन चार धाम यात्रा-2021 की तैयारी शुरू कर दी है। आइआरसीटीसी पर्यटकों को लखनऊ से एक चार्टर एसी सेकेंड बोगी बुक कर हरिद्वार ले जाएगा। वहां से दो धाम और चार धाम यात्रा पर्यटकों को पूरी करायी जाएगी।

आइआरसीटीसी अब तक शहरवासियों को अधिकतर दक्षिण भारत, गुजरात, गोवा की सैर कराता था। इस बार उत्तराखंड की केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा करायी जाएगी। 

यह है पैकेज 

हरिद्वार से यह चार धाम यात्रा 10 दिन और 11 रात की होगी। जिसमें प्रति यात्री हरिद्वार से पैकेज 40100 रुपये का होगा। हालांकि लखनऊ से आइआरसीटीसी एसी सेकेंड बोगी बुक कराएगा। जिसका खर्च भी इस पैकेज में जुड़ेगा। वहीं कम समय में यात्रा करने वालों के लिए दो धाम यात्रा होगी। यह यात्रा छह रात व एक दिन की होगी। जिसमें बद्रीनाथ व केदारनाथ के दर्शन कराए जाएंगे। दो धाम यात्रा का पैकेज 34650 रुपये का होगा। थ्री स्टार होटल में ठहरने, एसी वाहनों से स्थानीय भ्रमण के साथ तीनों समय के भोजन की व्यवस्था आइआरसीटीसी करेगा। साथ ही आइआरसीटीसी की ओर से हर यात्री का एक इंश्योरेंस कवर भी होगा। जबकि एक अनुभवी टूर मैनेजर इस यात्रा पर पर्यटकों के साथ चार धाम यात्रा पर जाएगा। हर ग्रुप में केवल 20 पर्यटकों को ही यात्रा करायी जाएगी।  

आइआरसीटीसी मुख्यालय ने लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय को इसकी तैयारी करने के आदेश दिए हैं। इसकी बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट, गोमतीनगर पर्यटन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय व हेल्पलाइन नंबर 8287930908, 8287930909 और 8287930910 पर की जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी