Railway News: अब नैनीताल की सैर होगी आसान, छह जनवरी से दौड़ेगी काठगोदाम एक्सप्रेस स्पेशल

Railway News रेलवे बोर्ड ने दिए आदेश सप्ताह में पांच दिन होगा संचालन। वहीं बाघ एक्सप्रेस स्पेशल मध्य रात्रि लखनऊ आती है। इससे लखनऊ से यात्रियों को बहुत कम सीट पूल कोटा में ही मिल पाती है ।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 11:26 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 11:26 AM (IST)
Railway News: अब नैनीताल की सैर होगी आसान, छह जनवरी से दौड़ेगी काठगोदाम एक्सप्रेस स्पेशल
Railway News: रेलवे बोर्ड ने दिए आदेश, सप्ताह में पांच दिन होगा संचालन।

लखनऊ, जेएनएन। Railway News: नैनीताल जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लखनऊ से काठगोदाम एक्सप्रेस स्पेशल छह जनवरी से फिर पटरियों पर दौड़ेगी। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन सप्ताह में पांच दिन होगा। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के संचालन के आदेश जारी कर दिए हैं। 

इस समय नैनीताल जाने के लिए केवल बाघ एक्सप्रेस स्पेशल ही चल रही थी। हावड़ा से आने वाली इस ट्रेन में पहले से वेटिंग रहती है। इससे लखनऊ से यात्रियों को बहुत कम सीट पूल कोटा में ही मिल पाती है। वहीं, बाघ एक्सप्रेस स्पेशल मध्य रात्रि लखनऊ आती है। 

अब ट्रेन 05043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन छह से 31 जनवरी सप्ताह में पांच दिन तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को लखनऊ जंक्शन से रात 11: 25 रवाना होगी। यह ट्रेन बरेली जंक्शन से सुबह 4:05 बजे, बरेली सिटी से 4:45 बजे, इज्जतनगर से 5:03 बजे, भोजीपुरा से 5:18 बजे, बहेड़ी से 5:41 बजे, किच्छा से 6:02 बजे, पंतनगर से 6:14 बजे, लालकुंआ से 6:50 बजे और हल्द्वानी से 7:45 बजे छूटकर काठगोदाम 8:05 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन 05044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन स्पेशल  सात  जनवरी से एक फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को काठगोदाम से सुबह 11:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन  हल्द्वानी से दोपहर 12:02 बजे, लालकुंआ से 12:40 बजे, पंतनगर से 12:52 बजे, किच्छा से 1:09 बजे, बहेड़ी से 1:30 बजे, भोजीपुरा से 1:58 बजे, इज्जतनगर से 2:21 बजे, बरेली सिटी से 2:47 बजे तथा बरेली जंक्शन से 2:58 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन शाम 7:20 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की छह, स्लीपर की तीन, एसी थर्ड की दो और एसी सेकेंड की एक व एसी चेयरकार की एक बोगी लगेगी।

chat bot
आपका साथी