Holi Special Train: रेलवे यात्रियों के ल‍िए होली का तोहफा, 22 से दौड़ेगी बरौनी लखनऊ एक्स्प्रेस

Holi Special Train प्रतिदिन संचालित होगी बरौनी स्पेशल ट्रेन। एक्सप्रेस स्पेशल 22 मार्च से प्रतिदिन रात 825 बजे रवाना होगी। ट्रेन 05204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 23 मार्च से अगले प्रतिदिन दोपहर 315 बजे रवाना होगी ।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 08:58 PM (IST)
Holi Special Train: रेलवे यात्रियों के ल‍िए होली का तोहफा, 22 से दौड़ेगी बरौनी लखनऊ एक्स्प्रेस
Holi Special Train : प्रतिदिन संचालित होगी बरौनी स्पेशल ट्रेन।

लखनऊ, जेएनएन। Holi Special Train: होली के अवसर पर रेलवे बोर्ड बिहार की ओर जाने वाले शहर के यात्रियों को बड़ी राहत देगा। रेलवे 22 मार्च से लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन फिर से शुरू करेगा। बुधवार सुबह से रेलवे रिजर्वेशन भी शुरू कर देगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को आदेश जारी कर दिया है।

ट्रेन नंबर 05203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल 22 मार्च से प्रतिदिन रात 8:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान,भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती के रास्ते अगले दिन सुबह 11:55 बजे गोमतीनगर, दोपहर 12:10 बजे बादशाहनगर,  लखनऊ सिटी से 12:26 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी। 

इसी तरह ट्रेन 05204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 23 मार्च से अगले प्रतिदिन दोपहर 3:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लखनऊ सिटी स्टेशन से दोपहर 3:32 बजे, बादशाहनगर से 3:55 बजे, गोमतीनगर से शाम 4:03 बजे होकर सुबह 7:55 बजे बरौनी पहुंचेगी। इस ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की 12, स्लीपर की छह, एसी थर्ड की दो, एसी सेकेंड की एक और एसी फर्स्‍ट व एसी सेकेंड की एक कंपोजिट बोगी लगेगी। 

इस ट्रेन के संचालन शुरू होने से बिहार के समय उधर जाने वाली कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग से परेशान सैकड़ों यात्रियों को राहत मिलेगी। सभी बोगियां आरक्षित श्रेणी की होंगी। इसलिए ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को अपने साथ रिजर्वेशन का कंफर्म टिकट भी रखना होगा। कोविड-19 के कारण पिछले साल ही इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने इस महत्वपूर्ण ट्रेन को शुरू करने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा था। जिस पर बोर्ड ने मंगलवार शाम मंजूरी दे दी है।

chat bot
आपका साथी