Indian Railway Update: एक मार्च से दौड़ेगी लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ स्पेशल, यहां देखिए Schedule

चंदौसी होकर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे एक मार्च से लखनऊ जंक्शन-सहारनपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन शुरू कर देगा। यह ट्रेन एक मार्च से लखनऊ जंक्शन से जबकि दो मार्च से चंडीगढ़ से शुरू होगी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 12:23 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 02:59 PM (IST)
Indian Railway Update: एक मार्च से दौड़ेगी लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ स्पेशल, यहां देखिए Schedule
सहारनपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक मार्च से लखनऊ जंक्शन से जबकि दो मार्च से चंडीगढ़ से शुरू होगी।

लखनऊ, जेएनएन। चंदौसी होकर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे एक मार्च से लखनऊ जंक्शन-सहारनपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन शुरू कर देगा। यह ट्रेन एक मार्च से लखनऊ जंक्शन से जबकि दो मार्च से चंडीगढ़ से शुरू होगी। कोरोना काल में बंद हुई इस ट्रेन के संचालन के आदेश रेलवे बोर्ड ने दे दिया है। इस समय लखनऊ से प्रतिदिन ट्रेन 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट का ही संचालन हो रहा है।

अब ट्रेन 05011 लखनऊ जंक्शन से एक मार्च से प्रतिदिन रात 11:55 बजे रवाना होकर हरदोई, शाहजहांपुर, चंदौसी, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, मंडी धनौरा, चांद सिआयू, हल्दौर, बिजनौर, बसी कीरतपुर, मुज्जमपुर नरायन, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, जगाधरी वर्कशाप, अंबाला कैंट के रास्ते अगले दिन दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 05012 चंडीगढ़ से शाम 5:15 बजे चलकर इसी रूट से अगले दिन सुबह 9:10 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर, एसी और सेकेंड सीटिंग क्लास की बोगियां होंगी।

वैशाली सहित कई ट्रेनें निरस्त

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर नान इंटरलॉक के कारण वैशाली सहित कई ट्रेनें निरस्त होंगी। सहरसा से 26 व 28 फरवरी को वैशाली एक्सप्रेस और नई दिल्ली से यह ट्रेन 27 फरवरी व एक मार्च को, डॉ. अंबेडकरनगर से कामाख्या स्पेशल 25 फरवरी को और कामाख्या से डॉ. अंबेडकरनगर 28 को निरस्त होगी। इसी तरह ग्वालियर से 24 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाली ट्रेन 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर पहुंचकर निरस्त होगी। वहीं बरौनी से 25 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाली 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल समस्तीपुर से लखनऊ को चलेगी।

chat bot
आपका साथी