लखनऊ मेट्रो ने तैयार कर लिया अमौसी मेट्रो स्टेशन

अमौसी मेट्रो स्टेशन की बाहरी दीवारों पर इमामबाड़ा की पेटिंग। ट्रैक विद्युतीकरण, स्वचालित सीढिय़ां, लिफ्ट तैयार।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 01:26 PM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 01:26 PM (IST)
लखनऊ मेट्रो ने तैयार कर लिया अमौसी मेट्रो स्टेशन
लखनऊ मेट्रो ने तैयार कर लिया अमौसी मेट्रो स्टेशन

लखनऊ, (जेएनएन)। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। यह उपलब्धि अमौसी मेट्रो स्टेशन की है। अमौसी मेट्रो स्टेशन पर फिनिशिंग पूरी हो गई है। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए वह सभी काम हो गए हैं, जो मेट्रो संचालन में आवश्यक होते हैं। खास बात है कि लखनऊ मेट्रो ने अमौसी स्टेशन की बाहरी दीवारों में लखनऊ की झलक दिखाने के लिए इमामबाड़ा की पेटिंग बनवाई है। 23 किमी. रूट पर तैयार होने वाला यह नवां मेट्रो स्टेशन होगा।

लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया स्टेशन पर काउंटर, लिफ्ट, स्वचालित सीढिय़ां, एसी, प्लेटफार्म, ट्रैक, विद्युतीकरण के काम कर लिए गए हैं। सीढिय़ों पर लगे पत्थरों की घिसाई तक कर ली गई है। अब कोई ऐसा काम नहीं बचा है, जो कहा जाए कि स्टेशन तैयार नहीं है। यात्रियों की सुविधा के लिए टोकन व रिचार्ज कार्ड मशीनें भी मंगवाई गई हैं, जो आगामी माह में आनी शुरू हो जाएंगी।

सुरक्षा के उपकरण जल्द लगेंगे

अमौसी मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा से जुड़े उपकरण जल्द ही लगने शुरू हो जाएंगे। यहां क्लोज सर्किट टीवी कैमरे के अलावा लगेज स्कैनर, हैंड मेटल डिटेक्टर सहित, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी मंगवाए गए हैं। नवंबर से यहां सुरक्षा गार्ड भी लगवा दिए जाएंगे।

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से पहला स्टेशन

लखनऊ मेट्रो के लिए यह स्टेशन बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अमौसी स्टेशन के बाद चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन है। इस स्टेशन का इस्तेमाल नब्बे प्रतिशत यात्री चारबाग व आगे के स्टेशनों पर जाने के लिए करेंगे।

chat bot
आपका साथी