लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी समेत छह ट्रेनें 10 त‍क निरस्त, बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें

बदले मार्ग से चलेगी जनता एक्सप्रेस, पंजाब मेल और नीलांचल।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 07:15 AM (IST)
लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी समेत छह ट्रेनें 10 त‍क निरस्त, बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें
लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी समेत छह ट्रेनें 10 त‍क निरस्त, बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें

लखनऊ(जेएनएन)। रेलवे प्रशासन, प्रतापगढ़ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करेगा। इसके चलते लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी सहित छह ट्रेनें सात से 10 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। जबकि जनता एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों का रास्ता बदला जाएगा।

रेलवे के इस निर्णय से सुबह रायबरेली रूट पर जाने वाले यात्रियों को मुश्किलें होंगी। सात से 10 अक्टूबर तक ट्रेन 14203/04 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा 54253/54 लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर और 54255/56 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन 12875 नीलांचल एक्सप्रेस आठ और 10 अक्टूबर को जफराबाद-सुलतानपुर होकर लखनऊ आएगी। जबकि सात से 10 अक्टूबर तक 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल जफराबाद-सुलतानपुर के रास्ते चलेगी। ट्रेन 14265 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस और 14266 देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस सात से 10 अक्टूबर तक रायबरेली-ऊंचाहार-फाफामऊ-जंघई होकर चलेगी। ट्रेन 12355 अर्चना एक्सप्रेस नौ अक्टूबर को 30 मिनट रोकी जाएगी। जबकि 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल आठ से 11 अक्टूबर तक 30 मिनट बीच रास्ते खड़ी रहेगी।

chat bot
आपका साथी