Railway News: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, लखनऊ-वाराणसी शटल में लगेंगी चार अतिरिक्त बोगियां

Railway News लखनऊ-वाराणसी शटल सुपरफास्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस ट्रेन की क्षमता को बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा गया था। बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही चार अतिरिक्त बोगियां ट्रेन में लगा दी गई हैं।

By Nishant YadavEdited By: Publish:Wed, 26 Oct 2022 12:44 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2022 12:44 PM (IST)
Railway News: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, लखनऊ-वाराणसी शटल में लगेंगी चार अतिरिक्त बोगियां
Railway News: लखनऊ-वाराणसी शटल एक्सप्रेस में चार अतिरिक्त बोगियां लगीं

Railway News: लखनऊ, जागरण संवाददाता। दीपावली के बाद छठ पर्व और अन्य पर्वों को देखते हुए ट्रेनों में हो रही भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे लगातार अतिरिक्त बोगियों की संख्या बढ़ा रहा है। रेलवे ने अब लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली वाराणसी शटल सुपरफास्ट में चार अतिरिक्त बोगियां लगाने का आदेश दिया है। यह अतिरिक्त बोगियां 10 नवंबर तक इस ट्रेन में लगेंगी। 

लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली सभी नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। जनरल बोगियों में भी यात्रियों की बहुत भीड़ हो रही है। ऐसे में लखनऊ से वाराणसी के बीच चल रही शटल सुपरफास्ट में भी रेलवे बोगियों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। इस ट्रेन में एसी चेयरकार की एक और जनरल क्लास की तीन अतिरिक्त बोगियां लग जाएंगी। इन चार बोगियों के लगने से यात्रियों की संख्या करीब 500 बढ़ जाएगी। वाराणसी शटल सुपरफास्ट प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के संसदीय क्षेत्र की ट्रेन है। इस ट्रेन को वरुणा एक्सप्रेस को बंद करके शुरू किया गया है।

वरुणा एक्सप्रेस का संचालन वाराणसी से लखनऊ तक होता था, जिसे बाद में बढ़ाकर कानपुर तक कर दिया गया था। वाराणसी से लखनऊ के बीच जब शटल सुपरफास्ट का संचालन शुरू किया गया था तब यह राजधानी एक्सप्रेस के बराबर लखनऊ पहुंचने वाली ट्रेन बन गई थी। हालांकि बाद में इसका ठहराव श्रीकृष्णानगर स्टेशन पर फिर से यात्रियों की बढ़ती डिमांड के कारण शुरू किया गया था।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि लखनऊ-वाराणसी शटल सुपरफास्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस ट्रेन की क्षमता को बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा गया था। बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही चार अतिरिक्त बोगियां ट्रेन में लगा दी गई हैं। अब करीब 500 और यात्री इस ट्रेन से अपनी यात्रा कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी