खतरों का खिलाड़ी बना रेलवे, चटकी पटरी से गुजरी राजधानी

लखनऊ। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर से लगे पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 03:58 PM (IST)
खतरों का खिलाड़ी बना रेलवे, चटकी पटरी से गुजरी राजधानी

लखनऊ। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर से लगे पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में मुगलसराय-पटना रेल मार्ग पर खतरों से खेला जा रहा है। कल रात करीब 11:30 बजे धीना व सकलडीहा स्टेशन के बीच अप लाइन में हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से चटकी पटरी से गुजरी। जानकारी होने पर दानापुर नियंत्रण कक्ष में अफरातफरी मच गई, लेकिन थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया।

एक घटे तक इस रूट पर अप लाइन का परिचालन बाधित था। आननफानन चटकी पटरी पर रेल कर्मियों ने क्लैंप बाध कर कॉशन के जरिये ट्रेनों को एक घटे बाद 12.30 बजे मुगलसराय की ओर रवाना किया। इसके बाद रेल कर्मियों ने राहत की सास ली। सूत्रों के अनुसार कोलकाता से नई दिल्ली जा रही अप राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने सकलडीहा स्टेशन को पटरी पर झटका लगने की सूचना दी। रेल पथ विभाग के अवर अभियंता निर्मल कुमार ने नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को धीना स्टेशन पर रुकवा दिया। साथ ही विभागीय कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें रेल पटरी चटकी मिली। रेल कर्मियों ने सूचना सकलडीहा के रेल पथ निरीक्षक के साथ विभाग के उच्चाधिकारियों को दी।

चटकी रेल पटरी पर क्लैंप बाधकर तीस किमी प्रतिघटा की रफ्तार से कॉशन के सहारे टेनों को आगे बढ़ाया गया। पटरी पर क्लैंप बाधने तक एक घटा रेल परिचालन बाधित हो गया था। इस कारण जमानिया में हावड़ा-हरिद्वार,दरौली में पूजा स्पेशल, दिलदार नगर में पुणे-पटना, भदौरा में पटना-कुर्ला, व चौसा में मगध एक्सप्रेस खड़ी रही। ट्रेनों के स्टेशन पर रुकने से यात्रियों को परेशानी हुई। उप स्टेशन संजय कुमार ने बताया धीना व सकलडीहा के बीच रेल पटरी चटकने से एक घटा परिचालन बाधित हो गया था। 17 को ही दिलदारनगर डाउन मेन लाइन में हिमगिरि एक्सप्रेस गुजरने के बाद रेल पटरी चटक गई थी लेकिन उस दौरान भी कोई हादसा नहीं हुआ था।

chat bot
आपका साथी