गांधीधाम से भागलपुर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन Lucknow News

गांधीधाम से भागलपुर तक के लिए जल्द ही शुरू होगी चलेगी स्पेशल ट्रेन।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 09:03 AM (IST)
गांधीधाम से भागलपुर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन Lucknow News
गांधीधाम से भागलपुर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। रेलवे गांधीधाम से लखनऊ होते हुए भागलपुर तक  एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक दिन किया जाएगा। ट्रेन में स्लीपर, एसी थर्ड और एसी सेकेंड क्लास की बोगियां होंगी। गांधी धाम से स्पेशल ट्रेन 09451 पांच जुलाई से 16 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 5:40 बजे चलेगी।

इस दिन चलेगी ट्रेनें 

यह ट्रेन अगले दिन शनिवार रात 1:25 बजे लखनऊ होते हुए रविवार रात 8:15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09452 स्पेशल भागलपुर से आठ जुलाई से 19 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 6:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मंगलवार रात 12:15 बजे लखनऊ होते हुए गांधीधाम रवाना हो जाएगी।

ट्रेन का  ठहराव भचाउ, सामाख्याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, नदियाद, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर और सुलतानगंज स्टेशनों पर होगा। 

chat bot
आपका साथी