अब मेट्रो तय करेगा रोजगार के आयाम, दिसंबर से बुक होंगे स्टेशनों पर स्टॉल

प्रॉपर्टी डेवलपमेंट एरिया की मांग बढ़ी। चारबाग, हजरतगंज, आलमबाग बस अड्डा, बादशाह नगर स्टेशन पर स्पेस महंगी है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 03:38 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 03:38 PM (IST)
अब मेट्रो तय करेगा रोजगार के आयाम, दिसंबर से बुक होंगे स्टेशनों पर स्टॉल
अब मेट्रो तय करेगा रोजगार के आयाम, दिसंबर से बुक होंगे स्टेशनों पर स्टॉल

लखनऊ(जेएनएन)। 23 किलोमीटर के मेट्रो रूट पर प्रापर्टी डेवलेपमेंट एरिया (पीडीपी यानी स्टॉल) की डिमांड पूरे सेक्शन पर बढ़ गई है। अभी तक जो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग मेट्रो स्टेशन के बीच कई टेंडर निकालने के बाद भी रुचि कम दिखा रहे थे, अब वही लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

वहीं, मेट्रो भी जमीन का उपयोग करके आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहा है। सबसे महंगी जगह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर है। फिर चारबाग, हजरतगंज, आलमबाग बस अड्डा, बादशाह नगर स्टेशन पर स्पेस महंगी है। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि पूरा सेक्शन शुरू होने से यात्रियों का ग्राफ जो अभी चंद हजार है, वह बढ़कर प्रतिदिन लाखों में होने की उम्मीद है। ऐसे में मेट्रो स्टेशनों पर खुलने वाले खानपान के स्टाल भी खूब चलेंगे। इससे लोगों को जहां रोजगार मिलेगा। वहीं, मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को सहूलियत भी मिलेगी। यही नहीं स्टेशन पर बेचे जाने वाली खाद्य सामग्री व पैकेट बंद सामान की कीमत फिक्स होगी। सिविल का काम देख रहे अभियंताओं के मुताबिक, सिविल का काम 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

 

नवंबर में दिखने लगेगा स्पेस 

सिविल वर्क देख रहे मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि सिविल वर्क खत्म होने के कगार है। फिनिशिंग साथ-साथ चल रहा है। ऐसे में कमर्शियल स्पेश नवंबर व दिसंबर के बीच स्टेशनों पर स्पेस अलग कर दी जाएगी। इच्छुक लोगों को मेट्रो विजिट भी कराएगा।

क्‍या कहना है अफसर का 

एलएमआरसी एमडी कुमार केशव का कहना है कि अभी से लोगों का आना शुरू हो गया है। फिलहाल एलएमआरसी दिसंबर मध्य से अपनी स्पेस लीज पर देगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। बकायदा पूर्व की भांति प्रापर्टी डेवलपमेंट एरिया सेल गठित है, जो इस पूरे काम को देख रही है।

chat bot
आपका साथी