T20 World Cup 2024: भारत की ऐतिहासिक जीत पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, टीम इंडिया को लेकर कह दी बड़ी बात

टी 20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके साथ ही सालों का इंतजार भी खत्म हुआ और भारत दूसरी बार टी 20 का खिताब जीतने के साथ पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया। सीएम योगी ने भी समस्त देशवासियों को टीम इंडिया की जीत की बधाई दी है।

By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav Publish:Sun, 30 Jun 2024 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 12:04 AM (IST)
T20 World Cup 2024: भारत की ऐतिहासिक जीत पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, टीम इंडिया को लेकर कह दी बड़ी बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टी 20 वर्ल्ड कप-2024 में भारतीय टीम की जीत पर बधाई दी।

HighLights

  • दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना भारत
  • सीएम योगी ने ट्विटर पर दी देशवासियों को बधाई

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। टी 20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में आखिरकार पूरे हिंदुस्तान का सालों का इंतजार खत्म हो गया। भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से मात देकर ट्राफी अपने नाम कर ली। इसके साथ ही 11 साल का सपना पूरा हो गया।

भारत ने शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हरा खिताब अपने नाम कर लिया। सीएम योगी ने भारत की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘अजेय भारत! भारत वासियों को हार्दिक बधाई! 'विश्व विजेता' भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! जय हिंद’

Invincible India!

भारत वासियों को हार्दिक बधाई!

'विश्व विजेता' भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन!

जय हिंद 🇮🇳#T20WorldCup

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 29, 2024

गौरतलब है कि फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और सात विकेट खोकर 176 रन बनाए। अपना पहला फाइनल मैच खेल रही साउथ अफ्रीका की टीम ने काफी लड़ाई लड़ी लेकिन ये टीम 20 ओवरों में 169 रन ही बना सकी और खिताब से महरूम रह गई।

दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना भारत

भारत दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना है। भारत ने पहली बार साल 2007 में ये ट्रॉफी जीती थी। इसी के साथ भारत तीसरी टीम बन गई है, जिसने टी20 का खिताब दूसरी बार जीता है। उससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के काम कर चुके हैं। भारत ने साल 2013 से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे और 17 साल से चले आ रहे टी20 वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्‍तानी में टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बना भारत, 17 साल का खिताबी सूखा समाप्‍त; चूर-चूर हुए साउथ अफ्रीकी अरमान

chat bot
आपका साथी