UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बदले गए आईएएस अफसर, हिमांशु गौतम बने हापुड़ के सीडीओ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। हिमांशु गौतम अपर आयुक्त मेरठ से मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ बनाए गए हैं। अभिषेक आनंद को खीरी का नया सीडीओ बनाया गया है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने जिन अधिकारियों को प्रभारी बनाया है वो जल्द ही सचिव के पद पर पदोन्नत होने वाले हैं।

By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav Publish:Tue, 02 Jul 2024 02:19 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2024 02:19 AM (IST)
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बदले गए आईएएस अफसर, हिमांशु गौतम बने हापुड़ के सीडीओ
यूपी में 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले।

HighLights

  • नितिन बंसल बने प्रभारी आयुक्त राज्यकर
  • प्रभारी बनने वाले अधिकारी होंगे पदोन्नत

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने सोमवार को 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। स्थानीय निकाय निदेशक नितिन बंसल को प्रभारी आयुक्त राज्यकर बनाया गया है। इस पद पर रहीं मिनिस्ती एस लंबी छुट्टी पर गई हैं। इस कारण पहले आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन अब नितिन बंसल की स्थायी तैनाती कर दी गई है।

जल निगम शहरी के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार मिश्रा को प्रभारी दुग्ध आयुक्त बनाया गया है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने जिन अधिकारियों को प्रभारी बनाया है वो जल्द ही सचिव के पद पर पदोन्नत होने वाले हैं। 

रमाकांत पांडेय को प्रबंध निदेशक चीनी मिल संघ से प्रभारी प्रबंध निदेशक जल निगम शहरी बनाया गया है। टीके शीबू को राजस्व परिषद से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा भेजा गया है।

इसी प्रकार एकता सिंह को अपर आयुक्त बैंकिंग (कोआपरेटिव सोसायटी) से अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान बनाया गया है। अनिल कुमार को मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी से इसी पद पर महराजगंज, संतोष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज से उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण बनाया गया है। 

हिमांशु गौतम अपर आयुक्त मेरठ से मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ बनाए गए हैं। अभिषेक आनंद को खीरी का नया सीडीओ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: Bijli Bill : अब भारी भरकम बिजली बिल पर लगेगी लगाम, योगी सरकार करने जा रही है यह काम- इतने करोड़ होंगे खर्च

यह भी पढ़ें: UP Police News: वाह री यूपी की खाकी! पुलिस की नजर में पहले पाक-साफ, महिला ने दे दी जान तो ठोक दिया मुकदमा

chat bot
आपका साथी