UP News: अतीक अहमद के एक और करीबी पर गरजा ‘बाबा का बुलडोजर’, बख्शी का तालाब में ध्वस्त करवाई अवैध प्लाटिंग

मोहम्मद मुस्लिम एबीडी रेजीडेंसी के प्रोपराइटर्स फर्म के नाम से बख्शी का तालाब में बीएनसीईटी कॉलेज के पीछे लगभग 15 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करा रहा था। एलडीए ने इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद दायर किया था। एलडीए के विहित प्राधिकारी की नोटिस के बावजूद मोहम्मद मुस्लिम अवैध प्लाटिंग से जुड़ा कोई तलपट मानचित्र नहीं उपलब्ध करा सका।

By Nishant YadavEdited By: Publish:Wed, 30 Aug 2023 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 30 Aug 2023 04:28 PM (IST)
UP News: अतीक अहमद के एक और करीबी पर गरजा ‘बाबा का बुलडोजर’, बख्शी का तालाब में ध्वस्त करवाई अवैध प्लाटिंग
सीतापुर रोड पर अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करता एलडीए का बुलडोजर।

लखनऊ, जागरण संवाददाता: माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की बख्शी का तालाब में हो रही अवैध प्लाटिंग पर मंगलवार को एलडीए का बुलडोजर गरजा। एलडीए ने मोहम्मद मुस्लिम की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा भी कई अवैध निर्माण पर एलडीए ने कार्रवाई की।

मोहम्मद मुस्लिम एबीडी रेजीडेंसी के प्रोपराइटर्स फर्म के नाम से बख्शी का तालाब में बीएनसीईटी कॉलेज के पीछे लगभग 15 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करा रहा था। एलडीए ने इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद दायर किया था। एलडीए के विहित प्राधिकारी की नोटिस के बावजूद मोहम्मद मुस्लिम अवैध प्लाटिंग से जुड़ा कोई तलपट मानचित्र नहीं उपलब्ध करा सका।

इन जगहों पर हुई कार्रवाई 

जोन चार के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने विहित न्यायालय के आदेश के तहत मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। पुलिस बल के साथ अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। उधर प्रवर्तन जोन तीन में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने आजाद अली व अन्य की काकोरी में मोहान रोड पर बड़ा गांव में लगभग तीन बीघा क्षेत्रफल में हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। यहां आजाद सिटी नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

इसके अलावा, बालाजी ग्रुप की काकोरी में मोहान रोड पर पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर नवयुग सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित हो रही थी। दोनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

टूर कंपनी हॉलीडे शेपर्स के विरुद्ध परिवाद दाखिल

लखनऊ: टूर पैकेज के जरिए धोखाधड़ी कर रकम ऐंठने के एक कथित मामले में टूर ऑपरेटर कंपनी हॉलीडे शेपर्स के विरुद्ध अदालत में एक परिवाद दाखिल किया गया है। परिवाद में कंपनी के साथ ही निदेशक राजेश शर्मा, अलंकार मिश्र, पल्लवी चोपड़ा व शोभित राज चोपड़ा को भी विपक्षी पक्षकार बनाया गया है। 

विपक्षीगणों को मुकदमे के विचारण के लिए तलब कर दंडित करने की मांग की गई है। यह परिवाद रियाज अहमद की ओर से वकील वीर बहादुर श्रीवास्तव ने दाखिल की है। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि जून, 2023 में विपक्षीगणों ने एक साजिश के तहत वियतनाम टूर के आकर्षक पैकेज का हवाला देकर करीब 50 हजार रुपए हड़प लिए।

यह भी पढ़े:- Sambhal: पहले करते बुकिंग फिर जहरखुरानी कर लूट लेते थे ई-रिक्शा, गिरोह का पर्दाफाश; 25 हजार का इनामी गिरफ्तार 

chat bot
आपका साथी