UP News: संजय यादव बने सीमैट के निदेशक, 15 नए डीआईओएस की तैनाती, नौ डायट में नए प्राचार्य भी किए गए तैनात

राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण परिषद (सीमैट) प्रयागराज का निदेशक संजय यादव को बनाया गया है। अभी तक वह अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पद पर तैनात थे। वहीं हरवंश सिंह को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में संयुक्त शिक्षा निदेशक (शिविर) के पद पर तैनाती दी गई है। 15 जिलों में नए जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) की तैनाती की गई है।

By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Shivam Yadav Publish:Wed, 03 Jul 2024 02:31 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2024 02:31 AM (IST)
UP News: संजय यादव बने सीमैट के निदेशक, 15 नए डीआईओएस की तैनाती, नौ डायट में नए प्राचार्य भी किए गए तैनात
संजय यादव बने सीमैट के निदेशक, 15 नए डीआइओएस की तैनाती।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण परिषद (सीमैट), प्रयागराज का निदेशक संजय यादव को बनाया गया है। अभी तक वह अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पद पर तैनात थे। वहीं हरवंश सिंह को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में संयुक्त शिक्षा निदेशक (शिविर) के पद पर तैनाती दी गई है। 

15 जिलों में नए जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) की तैनाती की गई है। रति वर्मा को झांसी व विनीता को हापुड़ का प्रभारी डीआईओएस बनाया गया है। इसी तरह महेश गुप्ता को हमीरपुर, हरिश्चंद्र नाथ को संत कबीर नगर, मृदुला आनंद को बलरामपुर, जय करन यादव को बिजनौर, धीरेन्द्र कुमार को फिरोजाबाद, ब्रजेश कुमार को औरैया, राम सागर पति त्रिपाठी को आजमगढ़, मनोज कुमार अहिरवार को बहराइच, बृजभूषण चौधरी को कानपुर देहात, सतीश कुमार को मैनपुरी, रामचन्द्र को गोंडा, विनय कुमार को बुलंदशहर और इंद्रजीत को एटा का डीआईओएस बनाया गया है। 

वहीं दूसरी ओर राकेश कुमार को हापुड़ की जगह अब जौनपुर का डीआईओएस बनाया गया है। वीरेन्द्र प्रताप सिंह देवरिया के डीआईओएस बने रहेंगे, उनका बेसिक शिक्षा विभाग में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। 

वहीं नौ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में नए प्राचार्य भी तैनात किए गए हैं। मालूम हो कि पहले 15 डीआईओएस के स्थानांतरण किए गए थे। अब तक कुल 30 डीआईओएस का स्थानांतरण किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी