UP Politics : यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है! योगी की बैठक में नहीं पहुंचे प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, दिल्ली में मौजूद: यह है बड़ी वजह

UP LOK SABHA RESULT 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान यूपी के दोनों डिप्टी सीएम बैठक में नजर नहीं आए। चर्चा की जाने लगी कि यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है। दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली में हैं। सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं कि भाजपा ने दोनोंं डिप्टी सीएम को दिल्ली में रोका हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar Publish:Sat, 08 Jun 2024 02:20 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2024 02:20 PM (IST)
UP Politics : यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है! योगी की बैठक में नहीं पहुंचे प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, दिल्ली में मौजूद: यह है बड़ी वजह
यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है! सीएम योगी की बैठक में नहीं पहुंचे प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम

HighLights

  • चुनाव में भाजपा की हार के बाद सीएम योगी की बैठक
  • योगी आदित्यनाथ ने मंत्रीपरिषद के साथ की बैठक
  • दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली में मौजूद

लखनऊ, जागरण संवाददाता। UP LOK SABHA RESULT 2024 : यूपी में भाजपा की करारी हार के बाद सियासी हलचल तेज़ हो गई है। भाजपा ने यूपी लोकसभा की सीटों पर मिली हार के बाद मंथन करना शुरू कर दिया है। संगठन के लोग अब आंतरिक सर्वे कर हार की सही वजह भी तलाश रहे हैं। 

#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/w1irQPM7Hc— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024

लेकिन इस बीच बड़ी खबर यूपी की राजधानी लखनऊ से आई जहां सीएम योगी की बैठक में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम नदारद रहे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी की बैठक में नज़र नहीं आए। इसके बाद से ही सियासी अटकलें तेज़ हो गई हैं। 

दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली में मौजूद 

बताया जा रहा है कि यूपी के दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। बता दें कि बीते कल दिल्ली में भाजपा-एनडीए के नेताओं की बैठक थी। इसलिए दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली गए हुए थे। वहां से दोनों वापस नहीं लौटे और दिल्ली में ही रुके हुए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि दोनों डिप्टी सीएम पीएम मोदी की शपथ समारोह में शामिल होंगे। यही कारण है कि वह वापस लखनऊ नहीं लौटे।    

chat bot
आपका साथी